चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी बिना इंजन की एक ट्रेन
के 12 डिब्बे
अचानक अपने आप पटरी पर दौड़ने लगे। इस दौरान ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से नीचे उत्तर गए और
एक डिब्बा हवा में उठ गया। इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
घटना रविवार सुबह रेलवे स्टेशन के
पास रिहायशी इलाके मॉलीजागरां से गुजर रहे रेल ट्रैक पर हुई। इस घटना में बड़ी
लापरवाही सामने आई है। यार्ड में खड़े डब्बे बिना पावर ब्रेक के खड़ा करना हादसे
का कारण बना। हालांकि घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार
डिब्बे आपने आप पीछे की तरफ चलने लगे और लाइन खत्म होने पर लगे स्टॉपर को तोड़ते
हुए 2 डब्बे नीचे
उतर गए। इस पूरे मामले पर रेलवे का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नही है कि चूक कहां
पर हुई है।
यार्ड में खड़े डिब्बो में दुरंतो, शताब्दी, हिमालय क्वीन के अतिरिक्त कोच
खड़े किए गए थे। जिस जगह हादसा हुआ वहां कुछ ही दूरी पर क्रिकेट खेल रहे कुछ
युवकों में शामिल युवक राकेश ने बताया कि बिना इंजन के सभी डब्बे पीछे की तरफ चलने
लगे, जिसके बाद
पटरी के निचे गिर गए। डिब्बों के गिरने की जोर से आवाज हुई। मामले की सूचना तुरंत
पुलिस को दी गई। घटना के बाद रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
No comments:
Post a Comment