Tuesday, December 30, 2014

नए साल 2015 में दिल्ली वालों को तीन रूटों पर हाई स्पीड ट्रेन

रेलवे सेक्टर में उम्मीद है कि नए साल 2015 में दिल्ली वालों को तीन रूटों पर हाई स्पीड ट्रेन यानी गतिमान का तोहफा मिल सकता है। यह रूट हैं दिल्ली से आगरा, कानपुर और चंडीगढ़। इसमें सबसे पहले दिल्ली से आगरा के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन चलाने पर जोरशोर से काम किया जा रहा है। नॉर्दन रेलवे के अफसरों ने बताया कि हाई स्पीड ट्रेनों के साथ हजरत निजामुद्दीन, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों को भी नए साल में वाई-फाई से लैस किया जा सकता है। रेलवे स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वालों की भी खबर लेने के लिए अधिक टीटीई लगाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि 2015 में हाई स्पीड ट्रेन के अलावा रेलवे स्टेशनों और ट्रैक को सुरक्षित रखने का बड़ा टारगेट रखा गया है। इसमें नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन सहित अन्य बड़े रेलवे स्टेशनों पर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यहीं नहीं रेलवे ट्रैक के जिस हिस्से में आबादी है। वहां ट्रैक के दोनों ओर दीवार बनाने की भी योजना है। नए साल में कम से कम दिल्ली इलाके में इसे पूरा होने की उम्मीद बताई गई है। कई रूटों पर नई ट्रेनें और चलाई जाएंगी। नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की ओर भी नया साल अहम होगा। बिजवासन रेलवे स्टेशन को भी मॉडल रेलवे स्टेशन बनाया जाना है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी 6.29 की लोकल में

न जाने कितने मुंबईकर रोज सीएसटी से कल्याण जाने वाली 6.29 की लोकल ट्रेन पकड़ते हैं, लेकिन जब सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इसी लोकल से यात्रा की तो यह सफर यादगार बन गया। खास बात यह रही की सीएम ने कल्याण तक का यह सफर आम यात्रियों के साथ बैठकर उनसे बातें करते हुए पूरा किया।
मुख्यमंत्री को सोमवार की शाम एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कल्याण जाना था। उनका कार्यक्रम सुबह से ही काफी व्यस्त था इसलिए वे सुबह से ही टाइम बचाने पर जोर दे रहे थे। सुबह अलीबाग जाने के लिए भी उन्होंने गेटवे से बोट का सफर किया। वापस लौटे तो कुलाबा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी बीच उन्हें लगा कि अब वे सड़क के रास्ते निकले तो कल्याण पहुंचने में बहुत लेट हो जाएंगे। इसलिए कुलाबा का कार्यक्रम खत्म कर सीएम का काफिला सीधे सीएसटी स्टेशन पहुंच गया। वहां 6.29 की कल्याण लोकल प्लैटफॉर्म पर लगी थी। जब अचानक सीएम अपनी टीम के साथ इस लोकल के एक डिब्बे में चढ़े तो लोगों को बड़ा आश्चर्य लगा।

Monday, December 29, 2014

ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से नीचे उत्तर गए

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी बिना इंजन की एक ट्रेन के 12 डिब्बे अचानक अपने आप पटरी पर दौड़ने लगे। इस दौरान ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से नीचे उत्तर गए और एक डिब्बा हवा में उठ गया। इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
घटना रविवार सुबह रेलवे स्टेशन के पास रिहायशी इलाके मॉलीजागरां से गुजर रहे रेल ट्रैक पर हुई। इस घटना में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यार्ड में खड़े डब्बे बिना पावर ब्रेक के खड़ा करना हादसे का कारण बना। हालांकि घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डिब्बे आपने आप पीछे की तरफ चलने लगे और लाइन खत्म होने पर लगे स्टॉपर को तोड़ते हुए 2 डब्बे नीचे उतर गए। इस पूरे मामले पर रेलवे का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नही है कि चूक कहां पर हुई है।

यार्ड में खड़े डिब्बो में दुरंतो, शताब्दी, हिमालय क्वीन के अतिरिक्त कोच खड़े किए गए थे। जिस जगह हादसा हुआ वहां कुछ ही दूरी पर क्रिकेट खेल रहे कुछ युवकों में शामिल युवक राकेश ने बताया कि बिना इंजन के सभी डब्बे पीछे की तरफ चलने लगे, जिसके बाद पटरी के निचे गिर गए। डिब्बों के गिरने की जोर से आवाज हुई। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। घटना के बाद रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

78 रेलगाड़ियां अपने नियत समय से देरी से

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है।  जबकि 12 से ज्यादा ट्रेनें रद्द हो गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम होने की वजह से 39 फ्लाइटों की उड़ानों पर असर पड़ा है। मौसम विभाग साफ कर चुका है कि अगले कुछ दिनों तक सर्दी और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पूरे उत्तर भारत में पारा सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है।
रविवार को पड़ी ठंड और कोहरे ने दिल्ली में न सिर्फ पिछले पांच साल के रिकॉर्ड को तोड़कर रख दिया बल्कि इससे तीन बेघर लोगों की जान तक चली गई। सोमवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह 8.30 बजे घना कोहरा था और दृश्यता 100 मीटर से नीचे दर्ज की गई।'

उत्तर रेलवे के अनुसार, राजधानी की तरफ आ रही 78 रेलगाड़ियां अपने नियत समय से देरी से चल रही हैं और दिल्ली से जाने वालीं 20 रेलगाड़ियों का समय बदला गया है। दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। वातावरण में आर्द्रता सुबह 8.30 बजे 100 फीसदी दर्ज की गई। शहर में रविवार इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा, जब न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Friday, December 26, 2014

61 रेलगाड़ियां अपने नियत समय से देरी से

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह मौसम सर्द बना रहा और कोहरा भी छाया रहा, जिसके कारण 61 रेलगाड़ियां अपने नियत समय से देरी से चल रही हैं।
सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिनभर आसमान साफ रहने के आसार जताए हैं। सुबह 8.30 बजे विजिबिलिटी 700 मीटर थी, जो कि सुबह 5.30 बजे 300 मीटर दर्ज की गई थी।
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 61 रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं और 11 का समय बदला गया है, जबकि 6 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'सुबह घना कोहरा छाया था, लेकिन दिनभर आसमान मुख्यत: साफ रहेगा।' अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। शहर में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 16 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम सामान्य से 2 डिग्री कम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Tuesday, December 23, 2014

किस तरह से वैगन, कोच, ट्रेन, रेलवे स्टेशनों और अन्य रास्तों से पैसा जुटाया जा सकता है

आर्थिक तौर पर संकट में फंसी रेलवे यात्री किराए और मालभाड़े के अलावा दूसरे किन रास्तों से पैसा जुटा सकता है, इसका पता लगाने के लिए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को एक टास्क फोर्स बनाने का ऐलान कर दिया। इस टॉस्क फोर्स से कहा गया है कि वह इस बात का पता लगाए कि किस तरह से वैगन, कोच, ट्रेन, रेलवे स्टेशनों और अन्य रास्तों से पैसा जुटाया जा सकता है। इस टास्क फोर्स से कहा गया है कि वह 26 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट दे।
इंडियन रेलवे के सूत्रों के मुताबिक चूंकि अगले साल के फरवरी में रेल बजट पेश किया जाना है इसलिए रेलमंत्री चाहते हैं कि इससे पहले ही उन विकल्पों को तलाश लिया जाए, जिनके जरिए रेलवे की आमदनी हो सके ताकि वे बजट में इसका प्रावधान कर सकें। इस टास्क फोर्स के मुखिया रेलवे बोर्ड के सदस्य ट्रैफिक होंगे, जबकि बोर्ड के एडवाइजर (फाइनैंस), जनरल मैनेजर (सेंट्रल रेलवे), एडवाइजर (इंफ्रास्ट्रक्चर), राइटस के सीएमडी और आईआरसीटीसी के एमडी शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलमंत्री लगातार आमदनी के वैकल्पिक स्त्रोतों पर जोर दे रहे हैं ताकि किराए और मालभाड़े से होने वाली आमदनी पर ही निर्भर न रहे। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां ही वेबसाइट के जरिए पैसा कमाती हैं जबकि रेलवे की आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर तो फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों से भी कई गुणा ज्यादा हिट होते हैं यानी उन्हें देखते हैं।
 रेलवे सूत्रों का कहना है कि रेलमंत्री के निर्देश पर वाइट पेपर तैयार किया जा रहा है। वाइट पेपर में मर्ज के साथ यह भी बताया जाएगा कि रेलवे के सामने किस तरह की चुनौतियां हैं। इसके बाद ही रेलवे को सुधारने का प्लान पेश किया जा सकता है। यह प्लान तीन से पांच साल का हो सकता है।

रेलमंत्री ने रेलवे को निर्देश दिए हैं कि वह स्टेशनों, प्लेटफार्म और कोच की सफाई के लिए इंटीग्रेटेड पॉलिसी तैयार करे। इस पालिसी में ऐसी व्यवस्था हो कि सफाई बेहतर हो सके और पॉलिसी में जिम्मेदारी और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।

जल्दी ही मोबाइल टिकट सेवा की शुरुआत

सब-अर्बन स्टेशनों के टिकट काउंटर्स पर मुंबई की रफ्तार को ब्रेक लग जाता है। मुंबईकरों की रफ्तार बरकरार रखने के लिए जल्दी ही मोबाइल टिकट सेवा की शुरुआत होने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक रेलमंत्री सुरेश प्रभु 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन मोबाइल टिकट सेवा को लॉन्च करेंगे। इसके लिए पहली मशीन दादर स्टेशन पर इंस्टॉल की जा रही है। इस योजना से जुड़े सूत्रों के अनुसार मौजूदा ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) में ही मोबाइल टिकट निकालने का ऑप्शन दिया जाएगा। किसी उद्घाटन के लिए पिछले 30 दिनों में मंत्री जी का मुंबई में यह तीसरा दौरा होगा। नई योजना की शुरुआत के लिए सेंट्रल रेलवे पर तैयारियां चल रही हैं। दादर स्टेशन को भी चकाचक बनाया जा रहा है।
मोबाइल से टिकट निकालने के लिए स्मार्टफोन पर ऐप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी। इस ऐप्लिकशेन पर टिकट संबंधी सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आर-वॉलेट के जरिए पैसे का भुगतान करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद रेलवे की तरफ से एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा। स्टेशन पहुंचने के बाद मोबाइल टिकट के लिए इंस्टॉल मशीन पर मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करने के बाद टिकट का प्रिंट आउट मिलेगा।
इंडियन रेलवे की वेबसाइट utsonmobile.indianrail.gov.in के जरिए मोबाइल टिकटिंग की सेवा दी जाएगी। इंडियन रेलवे से आपके मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद आर-वॉलेट सेवा शुरू की जा सकती है। वॉलेट में मनी रीचार्ज करने के लिए utsonmobile वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा। मोबाइल टिकट बुक करते वक्त इसी आर-वॉलेट से राशि का भुगतान करना होगा। आर-वॉलेट सेवा की शुरुआत जीरो बैलेंस से की जा सकती है। utsonmobile के अलावा निर्धारित स्टेशनों पर भी आर-वॉलेट में मनी रीचार्ज की जा सकती है।
बहरहाल, इस सेवा का परीक्षण किया जा रहा है। सबसे पहले दादर और बाद में सीएसटी, कुर्ला, ठाणे, कल्याण, चर्चगेट, अंधेरी और बोरिवली स्टेशन पर कुल दस मशीन लगाई जाएंगी। इससे पहले भी रेलवे ने परीक्षण के तौर पर चर्चगेट पर दो और सीएसटी पर एक कॉइन टिकट वेंडिंग मशीन इंस्टॉल की थी, लेकिन कुछ समय बाद इन सभी मशीनों को हटाना पड़ा था। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कॉइन ऑपरेट वेंडिंग मशीन के सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। सभी परिवर्तन किए जाने के बाद मशीनों को फिर से इंस्टॉल किया जाएगा। नई कॉइन टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट खरीदने के बाद शेष राशि भी मिलेगी।
सेंट्रल रेलवे पर कुल 288 एटीवीएम मशीनें इंस्टॉल करनी थीं। एक महीने पहले स्टेशनों पर मशीनें आ चुकी थीं। इनमें से अब तक 112 मशीनें इंस्टॉल कर दी गई हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 15 मशीनें ठाणे स्टेशन पर इंस्टॉल की गई हैं। वेस्टर्न रेलवे पर कुल 278 एटीवीएम मशीनें मौजूद हैं। निकट भविष्य में 52 और मशीनें लगाई जानी हैं। इनमें से कुछ मशीनें आ चुकी हैं।

Monday, December 22, 2014

करीब 138 ट्रेनें देरी से

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्द मौसम और कोहरे से जनजीवन बेहद प्रभावित हुआ है। घने कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली करीब 138 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 12 ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। रेलवे का कहना है कि करीब 20 ट्रेनें दस घंटे से भी अधिक की देरी से चल रही हैं। कोहरे के चलते 50 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों का समय प्रभावित हुआ है वहीं दिल्ली आने वाली 2 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। दिल्ली आने वाली 15 फ्लाइट्स भी देरी से उड़ रही हैं।
राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7 बजे का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर विजिबलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है। दिल्ली में रविवार का दिन 11 साल में सबसे ठंडा दिन रहा।

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। कश्मीर में गुलमर्ग का तापमान शून्य से भी नीचे आ गया है। हिमाचल और अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते सैलानियों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।
सोमवार सुबह अमृतसर में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस, देहरादून 7 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ 6 डिग्री सेल्सियस और मनाली का तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Saturday, December 20, 2014

बोरे भर एटीएम कार्ड मिले

उत्तर रेलवे की आलमबाग केबिन के पास ड्यूटी कर रहे एक पोर्टर को पटरी के किनारे लावारिस हालत में बोरे भर एटीएम कार्ड मिले। बोरा खोलने के बाद सैकड़ों एटीएम कार्ड देखकर केबिन मैन व पोर्टर ने यह बोरा नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के कार्यालय में सौंप दिया।

चारबाग स्टेशन पर तैनात संतोष कुमार नामक पोर्टर आलमबाग केबिन के पास ड्यूटी कर रहा था। शुक्रवार सुबह उसे लाइन के किनारे यह छोटा बोरा मिला। एटीएम कार्ड्स से भरा यह बोरा बैंक ऑफ बड़ौदा की नाका कार्यवाहक ब्रांच मैनेजर के पास भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि किसी चोर ने इसे चुराया होगा और अनुपयोगी होने पर उन्हें रेलवे लाइन पर फेंक कर चला गया होगा।

Thursday, December 18, 2014

दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक को करीब पांच घंटे तक बाधित रखा

यूरिया की भारी कमी को लेकर हरियाणा के नरवाना में किसानों ने जमकर हंगामा किया और गुस्साए किसानों ने दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक को करीब पांच घंटे तक बाधित रखा। इससे दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक की करीब आधा दर्जन ट्रेनें लेट हुईं।
पुलिस उपाधीक्षक आदर्श दीप सिंह ने बताया कि किसानों ने मंगलवार को रेलवे ट्रैक बाधित कर दिया था। उन्हें समझा बुझाकर कई घंटे बाद ट्रैक खाली कराया जा सका। उन्होंने बताया कि अब स्थिति सामान्य है।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक किसानों से की बातचीत और किसानों को जल्दी यूरिया उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर रेलवे ट्रैक खाली कराया गया। मंगलवार की सुबह यूरिया की पर्ची लेकर लाइन में खड़े किसानों को जैसे ही उर्वरक ना होने की सूचना मिली उनका धैर्य टूट गया और वे प्रदर्शन करने लगे।

13 लोगों को जगजीवन राम और नायर हॉस्पिटल में भर्ती किया

पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर स्थित अधिकारियों की इमारत में सुबह 11:15 बजे के करीब आग लग गई। फायर ब्रिगेड के अनुसार, 20 मंजिला इमारत के चौथे फ्लोर पर आग लगी थी, जिसके बाद पूरी बिल्डिंग में धुआं होने लगा। फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग को काबू में कर लिया। इस दुर्घटना में धुंए से हुई परेशानी के कारण 13 लोगों को जगजीवन राम और नायर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जबकि प्रकाश यादव नाम के रेलकर्मी को चोटें आईं है। आग लगने के सही कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
राहतकार्य में जुटे हुए फायर फाइटर्स का कहना था कि बिल्डिंग में आग से लड़ने के लिए पर्याप्त साधन तो थे, लेकिन एक भी काम का नहीं था। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 12 सालों से बिल्डिंग में आग बुझाने के लिए लगे पाइप (वॉटर स्प्रिंकल) की टेस्टिंग नहीं की गई थी। आग बुझाने के उपकरण भी काम नहीं कर रहे थे, जबकि फायर ब्रिगेड को पहले भी बिल्डिंग का ऑडिट करने के लिए पत्र लिखा गया था।
सुबह आग की घटना के बाद पूरी बिल्डिंग की बिजली काट दी गई थी। शाम को 7:30 बजे के करीब बिल्डिंग की लिफ्ट चालू की गई, जबकि रात 9:30 बजे के करीब बिल्डिंग के आधे हिस्से में बिजली की आपूर्ति शुरू की गई।

20 मंजिला इमारत में आग लगने के बाद धुंआ ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की सतर्कता के बाद जल्द ही आग पर नियंत्रण कर लिया गया था। बचाव कार्य के दौरान कई लोगों को फायर ब्रिगेड ने उनके फ्लैट्स से स्नॉर्केल (सीढ़ी वाली वैन) द्वारा निकाला।

Monday, December 15, 2014

पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से निकलने के कुछ देर बाद ही पटरी से उतर गई

हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से निकलने के कुछ देर बाद ही पटरी से उतर गई। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलगाड़ी अपने 12 कोच सहित पटरी से उतर गई। हादसे में किसी के मार जाने की खबर नहीं है। 
पूर्व रेलवे महाप्रबंधक आर. के. गुप्ता ने बताया, ''रेलगाड़ी ने रफ्तार पकड़नी शुरू ही की थी कि लिलुआ में पटरी से उतर गई। धीमी रफ्तार के कारण कोई बड़ी दुर्घटना टल गई।'' उन्होंने बताया, ''रेलगाड़ी के सभी 12 कोच पटरी से उतर गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। हमने जांच के आदेश दे दिए हैं।''

कैफे कॉफी डे, पिजा हट, बरिस्ता कॉफी, सबवे और जम्बोकिंग वड़ापाव

2015 के आने के बाद रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार करना अब शायद उतना बुरा न लगे, वह भी तब जब आपके पेट में चूहे कूद रहे हों। आपकी पेट पूजा के लिए आईआरसीटीसी कैफे कॉफी डे, पिजा हट, बरिस्ता कॉफी, सबवे और जम्बोकिंग वड़ापाव जैसी कंपनियों से रेलवे स्टेशनों पर अपने आउटलेट खोलने के लिए बातचीत कर रही है।
ऐसा करके आईआरसीटीसी अपनी सालाना कमाई को वर्तमान के 30 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये तक पहुंचाना चाहती है। IRCTC की कैटरिंग सर्विसेज के डायरेक्टर आर. एन. कलिता ने कहा, 'मैपल होटेल्स को हरिद्वार स्टेशन पर फूड प्लाजा चलाने के लिए चुना गया है, और इस तरह शुरुआत भी हो गई है। इसी तरह भावनगर, दिल्ली कैंट, कानपुर सेंट्रल और कई अन्य जगहों पर कुल मिलाकर 106 फूड प्लाजा खोलने की प्रक्रिया चल रही है। हम दिल्ली के भी विभिन्न मेट्रो स्टेशंस पर 56 और किऑस्क खोलने की तैयारी में हैं।'

मुंबई स्थित कंपनी ट्रैवल फूट सर्विसेज (टीएफएस) भी हावड़ा, जयपुर, विजयवाड़ा जैसे रेलवे स्टेशनों पर एग्जेक्युटिव लाउंज खोलेगी। यह कंपनी फिलहाल देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर रेस्तरां, कैफे, फूड कोर्ट और लाउंज का बखूबी संचालन कर रही है। खबरों के मुताबिक यह लाउंज 1500 से 3500 स्क्वेयर फीट के होंगे। टीएफएस के सीओओ गौरव दीवान ने कहा, 'हमारा लक्ष्य है कि हम भारतीय रेलवे के यात्रियों को यात्रा का बेहतर अनुभव दें। हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती रेलवे स्टेशन पर यहां-वहां बिखरी खानपान की सुविधाओं को संगठित करने की है।'
टीएफस के पास केएफसी, डॉमिनोज पिजा, कैपेचिनो, दि कॉफी बीन और टी लीफ जैसे ब्रैंड्स की फ्रैंचाइजी है। कंपनी विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर फूड कोर्ड और फूड प्लाजा ऑपरेट करने के लिए बोली लगा रही है। आईआरसीटीसी जल्द ही देहरादून और हरिद्वार जैसे टायर-टू शहरों में 50 फूड प्लाजा को फाइनलाइज कर देगी। विभिन्न तरह के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर सभी प्राइस रेंज के खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाएंगे।
देश भर में 70 से ज्यदा वड़ापाव स्टोर चलाने वाली कंपनी जंबोकिंग वडापाव ने नई दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर 20 आउटलेट खोलने का प्रस्ताव दिया है। इस स्टेशनों में इफको चौक मेट्रो स्टेशन और हुडा सिटी सेंटर शामिल हैं।

Friday, December 12, 2014

4 रद्द ट्रेनों में से तीन को गुरुवार को बहाल किया

फरीदाबाद सेक्शन के विभिन्न रेलवे स्टेशन से आगरा जाने वाले लाखों यात्रियों के लिए गुरुवार का दिन राहत लेकर आया। आगरा में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते आगरा जाने वाली जिन 4 ट्रेनों को बंद किया गया था, उन्हें बहाल कर दिया गया है। वहीं आगरा से आने वाली 4 रद्द ट्रेनों में से तीन को गुरुवार को बहाल किया गया, बाकी एक को शुक्रवार को बहाल कर दिया जाएगा। इसके अलावा आगरा की ओर से आने वाली ट्रेनों के देरी से चलने की परेशानी भी धीरे-धीरे खत्म हो गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह सामान्य हो जाएगा।

बता दें कि आगरा यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के चलते रेलवे ने फरीदाबाद से आगरा की ओर जाने वाली 2 एक्सप्रेस और 2 लोकल सर्विस को 11 नवंबर से 10 दिसंबर तक के लिए रद्द करने का ऐलान किया था। रद्द एक्सप्रेस ट्रेनों में आगरा इंटरसिटी व तूफान एक्सप्रेस और लोकल में आगरा पैसेंजर और पलवल आगरा मेमू ट्रेन शामिल थीं। इस दौरान आगरा के लिए लोकल सर्विस पूरी तरह ही खत्म हो गई थी। आगरा डिविजन की पीआरओ भूपिंद्र ढिल्लन ने बताया कि गुरुवार से आगरा जाने के लिए चारों ट्रेन सर्विस को बहाल कर दिया गया है, जबकि आगरा से आने के लिए 3 ट्रेन सर्विस ही बहाल की गई है। आगरा इंटरसिटी आगरा से नई दिल्ली के लिए शुक्रवार से बहाल होगी। इससे दैनिक यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी।

Wednesday, December 10, 2014

महिला यात्रियों की सेफ्टी के लिए इंडियन रेलवे भी अलर्ट

महिला यात्रियों की सेफ्टी के लिए इंडियन रेलवे भी अलर्ट हो गया है। इसके लिए न सिर्फ स्पेशल ऐप तैयार कराया जा रहा है, बल्कि नैशनल लेवल का हेल्पलाइन नंबर भी बनाया गया है। इसके जरिए मुसाफिर चलती ट्रेन में भी सुरक्षा मांग सकते हैं। जल्द ही, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएएफ) में साढ़े 16 हजार जवानों की एंट्री होने जा रही है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु के मुताबिक, स्पेशल ऐप के जरिए महिला मुसाफिर चाहें प्लेटफॉर्म पर हों या फिर ट्रेन में, वे इससे सुरक्षा के लिए आरपीएफ की मदद मांग सकेंगी। इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मुंबई से होगी। इस ऐप को रेलवे सुरक्षा बल की मुंबई यूनिट तैयार करा रही है। इस तरह के भी इंतजाम होंगे कि प्लेटफॉर्म पर लगे माइक्रोफोन को सीधे कंट्रोल रूम से कनेक्ट कर दिया जाए ताकि महिला मुसाफिर को प्लेटफॉर्म पर ही किसी तरह की मदद की दरकार हो तो उसे सिर्फ सीसीटीवी कैमरे के सामने मदद मांगनी होगी। उसमें लगे माइक्रोफोन के जरिए आरपीएफ या फिर रेलवे कंट्रोल रूम तक मेसेज पहुंच जाएगा। मुंबई के सफल प्रयोग के बाद इस ऐप को देशभर में इस्तेमाल किए जाने की योजना है।

रेलवे ने यात्रियों की सेफ्टी के लिए चार अंकों का हेल्पलाइन नंबर भी तैयार किया है। आरपीएफ के महानिदेशक कृष्णा चौधरी के मुताबिक, 1322 नंबर के जरिए पैसिंजर शिकायत सीधे पुलिस तक पहुंचा सकते हैं। हालांकि इस नंबर की औपचारिक शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन इसकी सर्विस शुरू हो चुकी है। नॉर्थ समेत 10 जोन में इस सेवा को चालू कर दिया गया है। इस नंबर की खासियत यह है कि अगर पैसिंजर चलती ट्रेन में इस पर मदद मांगता है, तो यह शिकायत सीधे उसी एरिया के कंट्रोल रूम में जाएगी, जिस एरिया से ट्रेन गुजर रही है। आरपीएफ के डीजी का कहना है कि दिक्कत यह होती है कि मुसाफिर अगर सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम में शिकायत करे, तो पहले शिकायत कंट्रोल रूम में जाएगी, उसके बाद जोनल और फिर डिविजनल कंट्रोल रूम में, लेकिन नए नंबर से मुसाफिर को जल्द मदद मिलेगी। चाहे वह महिला हो या पुरुष। इस नंबर को पूरे देश में टोल फ्री कर दिया जाए, जिससे कि मुसाफिर इस नंबर पर मदद मांगने से न हिचकिचाएं।

रेलवे टूरिजम डिपार्टमेंट के साथ मिलकर नई पॉलिसी बनाने की तैयारी में

टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए रेलवे टूरिजम डिपार्टमेंट के साथ मिलकर नई पॉलिसी बनाने की तैयारी में है। लोकसभा में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यह जानकारी दी। इसकी वजह यह कि टूरिस्टों के आने से पूरी अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ता है और रोजगार बढ़ता है। रेल मंत्री ने सदस्यों से अनुरोध किया कि टूरिस्टों के लिए चली ट्रेनों की कामयाबी को उस ट्रेन के बिके टिकटों से न आंकें, क्योंकि टिकट से सिर्फ किराया मिलता है, लेकिन टूरिस्टों के आने से कई अन्य पहलुओं से भी देश को फायदा होता है। उन्होंने कहा कि देश में अभी कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉट हैं, जहां पहुंचने के लिए साधन नहीं हैं। रेलवे की कोशिश होगी कि वह धार्मिक स्थलों के लिए भी ट्रेनें चलाए। अगर राज्य सरकारें मदद करें, तो उनके राज्यों में भी धार्मिक टूरिस्ट ट्रेनें चलायी जा सकती हैं। आम आदमी पार्टी के भगवंत मान को अन्य पूरक सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि अगर पंजाब सरकार मदद करे, तो रेलवे सिखों के धर्म स्थलों के लिए स्पेशल सर्किट ट्रेन चला सकता है।

Monday, December 8, 2014

बांद्रा टर्मिनस से पालिताना (गुजरात) के लिए ट्रेन

शुक्रवार रात रेलमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बांद्रा टर्मिनस से पालिताना (गुजरात) के लिए ट्रेन रवाना की। इस रूट के लोगों के महत्व को समझते हुए दिल्ली से रेलमंत्री सुरेश प्रभु आए इसके अलावा सांसद किरीट सोमैया, गोपाल शेट्टी और अरविंद सावंत भी मौजूद थे।
रात दस बजे के करीब आयोजित किए इस समारोह में मुंबई महापौर स्नेहल आंबेकर और अन्य नेताओं के अलावा महाप्रबंधक हेमंत कुमार (वेस्टर्न) और सुनील कुमार सूद (सेंट्रल), दोनों डीआरएम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इस समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रभु ने कहा कि रेलवे के विकास के लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रेल इस कैश क्रंच से गुजर रही है। तकरीबन 4-5 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स प्रलंबित हैं। प्रभु ने कहा कि हम जल्द ही रेलवे पर श्वेत पत्र जारी करेंगे, जिसमें सभी प्रकल्पों का विवरण भी शामिल होगा। रेलमंत्री ने कहा कि यातायात व्यवस्था को अपग्रेड करने के लिए एक मल्टी मॉडल एजेंसी बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।

दिवा-वसई के और रोहा-दिवा के बीच चल रही पुरानी गाड़ियों (रेक) की जगह दो नए डेमू(डीजल मल्टीपल यूनिट) रेक सेवा में लाए जाएंगे। दोनों रेक मुंबई आ चुके हैं और संभवत 7 या 8 दिसबंर की रात इनका ट्रायल किया जाएगा।

Saturday, December 6, 2014

मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग

जम्मू में आतंकी हमलों के बाद शुक्रवार को जम्मू जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन की मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग की गई। कोतवाली एसएचओ दीपक शर्मा ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

Friday, December 5, 2014

शताब्दी एक्सप्रेस से एक युवक गिर गया

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को शताब्दी एक्सप्रेस से एक युवक गिर गया जिससे उसकी टांग कट गई। बताया जा रहा है कि युवक को ट्रेन के टीटी ने धक्का दिया। आरोप है कि युवक नशे में था और वह गलती से रोहतक रेलवे स्टेशन से इसमें सवार हुआ था। फिलहाल युवक को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया है। रेलवे पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 9 बजे नई दिल्ली से लुधियाना जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस जींद पहुंची जिसमें शराब के नशे में धुत युवक चढ़ गया। टीटी ने युवक को जबरदस्ती उतारना चाहा और इसी धक्का-मुक्की में ट्रेन चल पड़ी और युवक का पैर फिसल गया जिससे वह ट्रेन के नीचे आ गया और उसकी टांग कट गई।

स्कूल बस की ट्रेन से टक्कर में 6 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में गुरुवार को एक स्कूल बस की ट्रेन से टक्कर में 6 बच्चों की मौत हो गई और कम से कम 16 बच्चे गंभीर तौर पर घायल हो गए। यह हादसा सुबह के वक्त एक मानवरहित क्रॉसिंग पर हुआ।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह आजमगढ़-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन वाराणसी की ओर जा रही थी। इसी वक्त बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस मऊ के पास एक रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी। तभी इन दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। नॉर्दर्न ईस्टर्न रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में स्कूल बस का ड्राइवर भी घायल हो गया था, सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हादसे के वक्त सुबह काफी कोहरा था जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। जानकारी के मुताबिक बस में 20 से ज्यादा बच्चे मौजूद थे।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बच्चों की मौत पर शोक प्रकट किया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। सुरेश प्रभु ने कहा है कि वह मऊ जाकर पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात भी करेंगे। रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के भी मऊ पहुंचने की उम्मीद है।

Monday, December 1, 2014

इस साल अक्टूबर तक रेलवे ट्रैकों पर 18,735 लोगों की जान गई

रेलवे ट्रैक पर हादसे रोकने के लिए अधिकारियों के उपाय करने के बावजूद पिछले कुछ सालों में ट्रैकों पर मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रेल मंत्रालय की सेफ्टी विंग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अक्टूबर तक रेलवे ट्रैकों पर 18,735 लोगों की जान गई है। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि इन हादसों की प्रमुख वजह अनाधिकृत प्रवेश, ट्रेनों से मुसाफिरों का गिर जाना, दुर्घटना और स्यूसाइड है।
गौरतलब है कि, मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, 2011 में रेल हादसों में 14,973 मौतें हुई थीं, जबकि 2012 में यह आंकड़ा बढ़कर 16,336 हो गया। वहीं पिछले साल इस संख्या में और बढ़ोतरी हुई और रेलवे ट्रैकों पर मरने वालों की संख्या 19,997 पहुंच गई।
उल्लेखनीय है कि, रेलवे ने इन मौतों को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें महत्वपूर्ण स्टेशनों पर पैसेंजर से फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करने और रेल लाइन से ट्रैक पार नहीं करने जैसे ऐलान शामिल हैं। इस वक्त रेलवे में 11,563 मानव रहित लेवल क्रॉसिंग हैं। रेलवे ने इसे हटाने का फैसला किया है और वहां पर रेल ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।