Wednesday, August 19, 2009

हादसे में पांच यात्री घायल हुए

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मुंबई से गोरखपुर जा रही कुशीनगर एक्सप्रेस रेलगाड़ी के चार डिब्बे बुधवार को पटरी से उतर गए। हादसे में पांच यात्री घायल हुए हैं। हादसे के बाद से गोरखपुर-लखनऊ रेल मार्ग ठप है। बस्ती के जीआरपी के इंचार्ज किशोरी प्रसाद चौहान ने बताया कि यह हादसा बुधवार सुबह 6.20 मिनट पर ओडवारा रेलवे स्टेशन के निकट हुआ। कुशीनगर एक्सप्रेस डाउन (1016) के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना में पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। चौहान के मुताबिक हादसे से वक्त रेलगाड़ी में मामूली भीड़ होने के साथ-साथ उसकी रफ्तार कम थी, अन्यथा हादसा बड़ा रूप ले सकता था। दुर्घटना के बाद से गोरखपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक क्षतिग्रस्त मार्ग ठीक किया जा रहा है। बहुत जल्द रेलगाड़ियों की आवाजाही बहाल हो जाएगी।

No comments: