Thursday, August 20, 2009
वैशाली के सेक्टर-4 में डीएमआरसी ने बुधवार को हवन के बाद मेट्रो स्टेशन बनाने का काम शुरू कर दिया।
वैशाली के सेक्टर-4 में डीएमआरसी ने बुधवार को हवन के बाद मेट्रो स्टेशन बनाने का काम शुरू कर दिया। जीडीए के सचिव नरेंद्र कुमार ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर डीएमआरसी के कई आला अधिकारी मौजूद थे। जीडीए के अधिकारियों ने डीएमआरसी को भरोसा दिलाया कि सब-स्टेशन शिफ्टिंग का काम एक हफ्ते में पूरा हो जाएगा और कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले आनंद विहार से वैशाली तक मेट्रो शुरू कर दी जाएगी। आनंद विहार से वैशाली के लिए आधा दर्जन से ज्यादा पिलर पहले ही बन चुके हैं। वैशाली मेट्रो शुरू होने से इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा आदि कॉलोनियों सहित गाजियाबाद शहर के निवासियों को फायदा होगा। फिलहाल, उन्हें मेट्रो के लिए दिलशाद गार्डन स्टेशन या आईटीओ जाना पड़ता है। गाजियाबाद के लोगों को मेट्रो का काफी अरसे से इंतजार है। दिल्ली आने जाने वाले इसकी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। मेट्रो की कवायद बहुत दिनों से जारी है लेकिन बीच- बीच में इसमें कई अड़चनें आती रही हैं। भूमिपूजन होने के बाद आसपास के लोगों में खुशी की लहर है कि अब मेट्रो की गाड़ी चल पड़ी है। अब कुछ दिन बाद उनके लिए दिल्ली एकदम दूर नहीं रहेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment