Tuesday, August 18, 2009

चार एसी बोगियों के शीशे तोड़ दिए और उनमें आग लगा दी।

नई दिल्ली से पटना आ रही 2392 डाउन श्रमजीवी एक्सपेस ट्रेन में आरपीएफ जवानों द्वारा कुछ छात्रों की कथित तौर पर पिटाई करने से उग्र छात्रों ने ट्रेन के बिहटा स्टेशन पर पहुंचने पर उसकी चार एसी बोगियों के शीशे तोड़ दिए और उनमें आग लगा दी। जीआरपी के डीएसपी सुरेश चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन में लगी आग और उग्र भीड़ पर काबू पाने के लिए दमकल और पुलिस बल की अतिरिक्त टुकड़ी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है। चौधरी ने बताया कि छात्रों द्वारा मचाए जा रहे उपद्रव के कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन फिलहाल रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में आरपीएफ जवानों ने किस कारण से छात्रों की पिटाई की, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।

No comments: