रेल मंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली सरकार को आश्वस्त किया है कि शहर में रिंग रेल को और उपयोगी बनाने के लिए रेलवे हरसंभव कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली से जुड़ी महत्वाकांक्षी रेल परियोजनाओं पर भी तेजी से काम किया जाएगा ताकि दिल्ली वालों को इसका फायदा मिल सके। रेल मंत्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के लिए शुरू की गई पहली लेडीज स्पेशल ट्रेन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थीं। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री विलासराव देशमुख समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस मौके पर रेल मंत्री ने कहा कि जल्द ही तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन से तीन पार्सल ट्रेनें शुरू की जाएंगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार स्टेशनों का जिक्र करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि इन दोनों स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने का कार्य भी जल्द ही शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने महिलाओं के लिए स्पेशल लेडीज ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री का आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि दिल्ली से जुड़े रेल प्रॉजेक्ट जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी परियोजनाओं को भी तय वक्त तक पूरा कर लिया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment