दिल्ली मेट्रो के तीसरे फेज की तैयारियों का रास्ता साफ हो गया है। तीसरे फेज की मेट्रो रेल लाइनों की डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के प्रस्ताव को दिल्ली सरकार ने अपनी हरी झंडी दिखा दी है। प्रॉजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए दिल्ली सरकार ने 3.19 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर ली है। इस राशि की मंजूरी के बाद अब दिल्ली मेट्रो तीसरे फेज की 85 किमी लंबी लाइनों की डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का कार्य शुरू कर सकता है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के वित्तमंत्री डॉ. अशोक कुमार वालिया ने गुरुवार को इस रकम को मंजूरी प्रदान कर दी है। रिपोर्ट के लिए इतनी ही राशि केंद्र सरकार भी देगी। इस तरह औपचारिक तौर पर तीसरे फेज की लाइनों को बनाने के लिए शुरुआती कवायद शुरू हो जाएगी। दिल्ली मेट्रो की लाइनों का निर्माण करने से पहले प्रस्ताव कई चरणों से होकर गुजरता है। इसके तहत सबसे पहले प्रस्तावित मेट्रो रेल लाइनों की डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाती है। इस प्रॉजेक्ट रिपोर्ट के तहत मेट्रो के रूट पर चलने वाले ट्रैफिक, संभावित पैसिंजरों की तादाद, मेट्रो के चलने पर वहां के वातावरण पर पड़ने वाले असर, स्टेशनों की संख्या, उनकी लोकेशन, रास्ते में आने वाले पेड़ों आदि के साथ-साथ मेट्रो लाइन से प्रभावित होने वाली संपत्तियों का ब्यौरा भी तैयार किया जाता है। इसके अलावा इसी डीपीआर में ही मेट्रो रेल लाइन के संभावित खर्च की भी जानकारी दी जाती है। यह पूरी कवायद ही डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट के रूप में सामने आती है। इसके बाद यह रिपोर्ट दिल्ली सरकार को दी जाती है और वही कैबिनेट में इन लाइनों के भविष्य का फैसला करती है। अगर सरकार उसे मंजूर करती है तो मेट्रो लाइन के निर्माण पर आने वाले खर्च को भी मंजूरी देनी होती है। बाद में केंद्र सरकार से भी मंजूरी ली जाती है। दिल्ली सरकार के सूत्रों का कहना है कि फिलहाल 85 किमी की डीपीआर के मंजूरी दी गई है। वैसे मेट्रो का इरादा तीसरे फेज में भी 120 किमी लंबी लाइनें बनाने का है। ऐसे में 35 किमी की लाइनों की डीपीआर तैयार करने के लिए संभवत: बाद में सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
Saturday, August 8, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment