Wednesday, August 5, 2009

मेट्रो में सफर करने वालों का आंकड़ा 10 लाख के समीप पहुंच ग

राखी से एक दिन पहले दिल्ली मेट्रो ने पैसिंजरों को सफर कराने का रेकॉर्ड कायम किया है। मंगलवार को दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों का आंकड़ा 10 लाख के समीप पहुंच गया। यही नहीं, मेट्रो ने आमदनी का भी रेकॉर्ड बनाया है। डीएमआरसी के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को कुल 9.92 लाख पैसिंजरों ने सफर किया। इससे पहले अधिकतम पैसिंजरों का रेकॉर्ड 24 नवंबर 2008 को तब बना था, जब प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर चल रहा था। दिल्ली मेट्रो का कहना है कि 4 अगस्त को मेट्रो को 1.24 करोड़ रुपये की रेकॉर्ड आमदनी हुई। दिल्ली मेट्रो का कहना है कि इससे पहले सोमवार को मेट्रो में 9.26 लाख पैसिंजरों ने सफर किया और उसकी आमदनी लगभग सवा करोड़ रुपये थी। दिल्ली मेट्रो के सर्वे के मुताबिक आमतौर पर मेट्रो में सफर करने वालों में से 43 फीसदी पैसिंजर एक से ज्यादा मेट्रो ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं। इस सर्वे के आधार पर मेट्रो का कहना है कि इस तरह से मंगलवार को कुल 14.21 लाख पैसिंजरों के बराबर मेट्रो ट्रेनों में सफर किया गया। मंगलवार के जो आंकड़े मेट्रो को मिले हैं, उनके मुताबिक सबसे ज्यादा 3.96 लाख पैसिंजरों ने यमुना बैंक-द्वारका लाइन पर सफर किया। दिलशाद गार्डन-रिठाला लाइन पर 3.05 लाख और जहांगीरपुरी लाइन पर 2.89 लाख पैसिंजरों ने सफर किया। दिल्ली मेट्रो का कहना है कि बुधवार को रक्षाबंधन पर भी मेट्रो के कई स्टेशनों पर भारी भीड़ रही। इनमें राजीव चौक, यमुना बैंक, जहांगीरपुरी, दिलशाद गार्डन, सीलमपुर, शाहदरा, द्वारका मोड़ और उत्तम नगर शामिल हैं। इस वक्त दिल्ली मेट्रो में औसतन 8.37 लाख पैसिंजर रोजाना सफर करते हैं।

No comments: