Monday, March 23, 2009

हावड़ा-दिल्ली लाइन पर ट्रेनें प्रभावित

बिहार में गया के पास देर रात नक्सलियों द्वारा पटरी उड़ा देने के कारण हावड़ा-दिल्ली लाइन पर ट्रेनें प्रभावित हैं। ट्रेनों को अन्य रूटों पर डाइवर्ट कर दिया गया है। सामान्य ट्रेन सेवा शाम तक शुरू हो सकती है। आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। नक्सलियों ने गया-मुगलसराय सेक्शन के गुरारू और परैया स्टेशन के बीच विस्फोट कर एक मीटर पटरी उड़ा दी। इस घटना के बाद से इस सेक्शन पर ट्रेन सेवा बंद है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ए. के. चंद्रा ने बताया कि इस धमाके से रेल पटरी चार फुट तक उखड़ गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस, रेल सुरक्षा बल और रलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंच गए हैं और मरम्मत का काम जारी है। एक अन्य घटनाक्रम में दिल्ली पटना राजधानी एक्सप्रेस के रसोई यान में आग लग गई. यह घटना रात डेढ़ बजे की है। उत्तर प्रदेश के कुचमन स्टेशन से जैसे ही ट्रेन चली कि उसमें आग लग गई। उन्होंने कहा कि डिब्बे में आग लगने की घटना से ऊपर का बिजली का तार क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग पर ट्रेन यातायात प्रभावित हो गया।चंद्रा ने बताया कि दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ओर दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस सहित लगभग 12 ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंसी हुई हैं।

No comments: