रेलगाडि़यों को उड़ाने की अज्ञात व्यक्ति की टेलिफोन पर मिली धमकी के बाद सुरक्षा बलों ने पुणे
हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस और नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस की गुरुवार रात यहां गहन तलाशी ली। रेलवे पुलिस के उपाधीक्षक एम के महंत ने कहा, जीआरपी, आरपीएफ: और राज्य पुलिस ने सुपरफास्ट ट्रेनों की बम निरोधक दस्ते तथा खोजी कुत्तों की मदद से यहां एक घंटे तलाशी ली। अज्ञात व्यक्ति का फोन स्टेशन प्रबंधक को मिलने के बाद संयुक्त तलाशी के दौरान रेलगाडि़यों में कोई विस्फोटक उपकरण नहीं पाया गया। महंत ने कहा कि एक घंटे विलंब से चल रही आजाद हिन्द एक्सप्रेस यहां 22. 25 रात्रि पहुंची. उन्होंने कहा कि दोनों ही रेलगाडि़यां अतिरिक्त बल के साथ रात करीब 23. 55 बजे हावड़ा के लिए रवाना हुईं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment