Sunday, March 8, 2009

सोमवार से नई दिल्ली-लखनऊ के बीच एक फुली एसी ट्रेन

सोमवार से नई दिल्ली-लखनऊ के बीच एक फुली एसी ट्रेन दौड़ने लगेगी। सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलाई जाने वाली ट्राई वीकली सुपरफास्ट एसी ट्रेन में दो पैंट्रीकार भी रहेंगी। भविष्य में इस ट्रेन में 24 एसी डिब्बे होंगे। यह ट्रेन (2233) शुक्रवार की रात 11.30 बजे रवाना हुई थी और शनिवार सुबह 7.20 पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंची। लखनऊ से यह ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चला करेगी। इस समय इस ट्रेन में 5 थर्ड एसी, 2 सेकंड एसी और 1फर्स्ट एसी के डिब्बे हैं। यह गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली में ठहरेगी। लखनऊ से नई दिल्ली गई यह ट्रेन बिना किसी तामझाम के रवाना हुई और यह सब चुनाव आयोग की आचार संहिता के लागू होने के कारण हुआ। इसी तरह सोमवार को नई दिल्ली से भी इसे रेलवे के अधिकारी ही हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं, लखनऊ मेल डुप्लिकेट ट्रेन निजामुद्दीन से लखनऊ के बीच रोजाना चल रही है। जिसके समय में 15 मिनट का बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब रात 11.30 बजे की जगह 11.45 बजे चलेगी।

No comments: