Monday, March 2, 2009

चुनवी बिगुल बजने से लालू का गणित बिगडने लगा है

लालू का गणित बिगडने लगा चुनवी बिगुल बजने से और इसलिए वह रामबिलास पासवान के नजदीक आ गए है । रेलमंत्री के रूप में लालू ने कई नई घोषणाएं केवल बिहारियों को रिझाने के लिए करने का मन बना लिया था और हाजीपुर तथा दानापुर में यह हवा भी बह रही थी कि रेलवे की नौकरियों में केवल बिहारियों को किस तरह से फायदा पहुंचाया जाए परन्तु आनन फानन में चुनाव घोषित होने से लालू का गणित बिगड गया है । लालू के कारकून अभी तक इसी अंधविश्वास में थे कि चुनाव की तिथियां बुधवार ४ मार्च को ही घोषित हो सकती है परन्तु ये तिथियां २ मार्च को ही घोषित कर दी गई । ऐसा पता चला है कि इसके पीछे श्रीमती सोनिया जी का हाथ है क्योंकि वह नहीं चाहती कि लालू जैसा बडबक आदमी प्रधानमंत्री का दावेदार हो जाए । देखते है आगे होता है क्या ?

No comments: