Tuesday, March 10, 2009
रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव इस बार होली नहीं खेलेंगे।
रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव इस बार होली नहीं खेलेंगे। मंगलवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि इस साल वह होली नहीं खेलना चाहते। मुंबई हमले और बिहार बाढ़ के शोक में रेल मंत्री ने यह फैसला किया है। वैसे हर साल लालू की होली भी काफी मस्त रहती है। उनके खास चुटीले अंदाज को लोग काफी लुत्फ उठाते हैं, लेकिन इस बार यह अंदाज देखने को नहीं मिलेगा। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा पिछले साल बिहार में आई भयानक बाढ़ में सैकड़ों लोगों की जान गई थी और लाखों लोग बेघर हो गए थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment