Monday, March 16, 2009

रेलवे मजदूर को गोली मारी

रेलवे मजदूर को गोली मारी
सोमवार सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे जोगेश्वरी-गोरगांव रेलवे यार्ड के पास रेलवे के दिहाड़ी मजूदर रईस खान (33) की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। जोगेश्वरी पुलिस सूत्रों के अनुसार गोवंडी के गौतम नगर का रहने वाला रियाज पिछले 8 साल से पश्चिम रेलवे के लिए दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करता था। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शिवाजी देशमुख ने बताया कि शकील सुबह काम पर जा रहा था तभी अज्ञात आदमी ने नजदीक से उस पर 3 राउंड गोलियां चला दी। दो गोली उसके सिर पर लगी जबकि एक गर्दन की हड्डियों पर लगी। गोली लगने की आवाज जैसे ही साथी कर्मचारियों ने सुनी तुरंत वहां पहुंच गए लेकिन तब तक रईस की मौत हो चुकी थी। गोली देसी रिवाल्वर से चलाई गई थी। देशमुख ने बताया कि मौत की वजह आपसी विवाद से जुड़ी हो सकती है। इस वजह से हम रईस के संबंधियों से पूछताछ कर रहे हैं।

No comments: