Tuesday, March 31, 2009

आवरहैड की खराबी केकारण कई रेल खडी हुई

आवरहैड की खराबी केकारण कई रेल खडी हुई
: Several trains came to a standstill when a snag occurred in the Over Head Equipment (OHE) near Rooma on Tuesday.
According to GRP official who was present on the spot, the snag snag occurred in the OHE near Rooma at 11 am and the trains stopped for more than two hours. Howrah-Jodhpur Express, Muri Express, Neelanchal Express and Kalka Express had to be stopped

गलत तरीके सेविज्ञापन लगाने पर रेलवे के कसी कमर

गलत तरीके सेविज्ञापन लगाने पर रेलवे के कसी कमर
Pasting posters on the walls of Charbagh station to advertise your cause without the prior permission from railways might land you in trouble. On Monday, the station officials got FIR registered against three people, who had put posters on the walls advertising their endeavour. The FIR was lodged against a doctor, an astrologer and the owner of an institute. Two of the accused surrendered on Tuesday. The commercial use of the railway property without the permission of the railways is not allowed under the Railway Act. Anyone wishing to use the railway property, within or outside the station building, will have to pay for the usage. Railway can allow its property to be used for promotion free of cost only under certain conditions

Wednesday, March 25, 2009

रेलों में यात्री असुरक्षित, रोजाना की मार-पीट और हाय तौबा से कब मिलेगी मुक्ति

रेलों में यात्री असुरक्षित, रोजाना की मार-पीट और हाय तौबा से कब मिलेगी मुक्ति , आम आदमी रेल के बारे अब भी संदेह रखताहै,
इंटरसिटी मेल के लेडीज कोच में दैनिक यात्रियों के बीच बुधवार को फिर झड़प हो गई। इंटरसिटी में लेडीज कोच में पहले से ही पुरुष यात्रियों के भरे रहने की वजह से झगड़ा बढ़ गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पलवल से फरीदाबाद स्टेशन के बीच तीन जगहों पर ट्रेन रोककर पुरुष यात्रियों को लेडीज कोच से उतारा गया। इस बवाल की वजह से ट्रेन करीब 45 मिनट लेट हो गई। दैनिक यात्री संघ की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी कौशिक ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले तीन दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके बावजूद इस ट्रेन से आरपीएफ एस्कॉर्ट हटा ली गई है। दैनिक यात्रियों ने मामले की शिकायत एडीआरएम से की है। आगरा से नई दिल्ली और फिर गोमती एक्सप्रेस बनकर लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी मेल को पिछले कुछ दिनों से आगरा की बजाय ग्वालियर से चलाया जा रहा है। इसकी वजह से ट्रेन में भीड़ बढ़ गई है। बुधवार को आगरा स्टेशन से ही लेडीज कोच में महिला यात्रियों और पुरुष यात्रियों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। आगरा में चढ़ी सोनम का कहना है कि ट्रेन में पुरुष यात्री धमकियां दे रहे थे। मामला हाथापाई तक पहुंच गया था। उन्होंने बचने के लिए दैनिक यात्री संघ की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी कौशिक को फोन किया। लक्ष्मी ने पलवल पुलिस को इस स्थिति को सूचना दे दी थी, लेकिन पलवल में कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। कुछ देर बाद आरपीएफ के दो कॉंन्स्टेबल आए और यात्रियों से कहा कि यह लेडीज़ कोच है। इस पर झगड़ा काफी बढ़ गया। इस बीच विजय लक्ष्मी ने असोसिएशन के अन्य सदस्यों को असावटी स्टेशन पर बुला लिया। वहां भी पुलिस नहीं पहुंची। बल्लभगढ़ स्टेशन पर आरपीएफ के जसवंत सिंह और मुख्तियार सिंह मौजूद थे। उन्होंने ट्रेन को यहां दस मिनट रुकवाए रखा और काफी पुरुष यात्रियों को बाहर किया। इसके बाद ट्रेन यहां से रवाना हो गई। ओल्डस्टेशन पर फिर कुछ पुलिस वालों और दैनिक यात्रियों ने मिलकर लेडीज कोच से पुरुष यात्रियों को उतारा। यहां भी ट्रेन करीब 10 मिनट तक खड़ी रही। विजय लक्ष्मी कौशिक का कहना है कि बल्लभगढ़ में उन्हें ट्रेन के अंदर जीआरपी या आरपीएफ के जवान नजर नहीं आए। उन्होंने आरोप लगाया कि जवान एसी डिब्बे में सो रहे हैं। इनमें दो जवान आगरा जीआरपी के भी थे। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व महिला यात्रियों को निशाना बना रहे हैं। पिछले तीन दिनों से ट्रेन में लगातार झगड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ पुरुष यात्रियों ने उन्हें ओखला स्टेशन पर उतरते समय जान से मारने की धमकी भी दी। आरपीएफ इंचार्ज अनुप थर्रान का कहना है कि उन्हें पैसिंजर के फोन आए थे। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने जवानों को स्टेशन पर भेज दिया था। अभी तक उन्हें शिकायत नहीं मिली है। दैनिक यात्री संघ बाबू राम वशिष्ठ, महासचिव शांति आर्या, गौतम, किशोर ने घटना की पुष्टि की है।

Monday, March 23, 2009

लालू ने कांग्रेस से नाता तोडा, अगली बार रेल मंत्री नहीं रहेंगे

बिहार में सोमवार को औपचारिक रूप से यूपीए का अंत हो गया। कांग्रेस को झटका देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद ने कांग्रेस के तोनों निवर्तमान सांसदों के खिलाफ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जल्दबाजी में बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेल मंत्री लालू प्रसाद ने अपनी पार्टी के 25 उम्मीदवारों की की सूची जारी कर दी।महाराजगंज, पटना साहिब और मधेपुरा सीटों पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। गौरतलब है कि आरजेडी बिहार की 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और बाकी की 12 सीटें एलजेपी के लिए छोड़ी गई हैं। इससे पहले आरजेडी और एलजेपी के बीच हुए समझौते में सासाराम (एससी), मधुबनी और औरंगाबाद सीट को कांग्रेस के लिए छोड़ दिया गया था। बाद में कांग्रेस ने इसका जवाब देते हुए 37 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और सारण, पाटलिपुत्र और हाजीपुर सीट को छोड़ दिया था। लालू सारण और पाटलिपुत्र सीट से, जबकि पासवान हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के दांव से बौखलाए लालू प्रसाद ने सोमवार को उन सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जहां 2004 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार जीते थे। आरजेडी ने सासाराम सीट से केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार के खिलाफ ललन पासवान को उम्मीदवार बनाया है। जेडीयू के विधायक पासवान एक दिन पहले ही आरजेडी में शामिल हुए थे। आरेजडी के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी मधुबनी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी शकील अहमद के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। जबकि आरजेडी के प्रवक्ता और विधायक शकील अहमद खान औरंगाबाद से कांग्रेस सांसद और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी निखिल कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। आरजेडी की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन (किशनगंज), रघुवंश प्रसाद सिंह (वैशाली), अखिलेश प्रसाद सिंह (पूर्वी चंपारण), जयप्रकाश नारायण यादव (बांका), कांति सिंह (कराकट), रघुनाथ झा (वाल्मीकिनगर) और एम. ए. ए. फातमी (दरभंगा) के नाम भी शामिल हैं। अन्य उम्मीदवारों में निवर्तमान सांसद सीताराम सिंह (शिवहर), सीताराम सिंह (सीतामढ़ी), देवेंद्र प्रसाद यादव (झंझारपुर)आलोक कुमार मेहता (उजियारपुर), आर के राणा (खगड़िया) और रामजी मां (गया) का नाम शामिल है। आरजेडी के विवादास्पद नेता और कुछ आपराधिक मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शाहबाब को सीवान से टिकट दिया गया है। जबकि अन्य उम्मीदवारों में अनिल कुमार (गोपालगंज -एससी सीट), शकुनी चौधरी (भागलपुर), श्याम रजक (जमुई-एससी सीट), सुरेंद्र प्रसाद यादव (जहानाबाद), जगदानंद सिंह (बक्सर) और रामबदन राय (मुंगेर) प्रमुख हैं। लालू प्रसाद ने पटना साहिब सीट से फिलहाल किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की. इस सीट से आरजेडी के महासचिव राम कृपाल यादव सांसद हैं। मधेपुरा सीट से भी किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है, यहां से राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सांसद हैं जो सीपीएम विधायक अजित सरकार की हत्या के मामले में अभियुक्त हैं।

हावड़ा-दिल्ली लाइन पर ट्रेनें प्रभावित

बिहार में गया के पास देर रात नक्सलियों द्वारा पटरी उड़ा देने के कारण हावड़ा-दिल्ली लाइन पर ट्रेनें प्रभावित हैं। ट्रेनों को अन्य रूटों पर डाइवर्ट कर दिया गया है। सामान्य ट्रेन सेवा शाम तक शुरू हो सकती है। आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। नक्सलियों ने गया-मुगलसराय सेक्शन के गुरारू और परैया स्टेशन के बीच विस्फोट कर एक मीटर पटरी उड़ा दी। इस घटना के बाद से इस सेक्शन पर ट्रेन सेवा बंद है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ए. के. चंद्रा ने बताया कि इस धमाके से रेल पटरी चार फुट तक उखड़ गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस, रेल सुरक्षा बल और रलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंच गए हैं और मरम्मत का काम जारी है। एक अन्य घटनाक्रम में दिल्ली पटना राजधानी एक्सप्रेस के रसोई यान में आग लग गई. यह घटना रात डेढ़ बजे की है। उत्तर प्रदेश के कुचमन स्टेशन से जैसे ही ट्रेन चली कि उसमें आग लग गई। उन्होंने कहा कि डिब्बे में आग लगने की घटना से ऊपर का बिजली का तार क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग पर ट्रेन यातायात प्रभावित हो गया।चंद्रा ने बताया कि दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ओर दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस सहित लगभग 12 ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंसी हुई हैं।

Thursday, March 19, 2009

विस्फोट दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को निशाना बनाकर किया गया

असम के करबी आंगलोंग जिले में गुरुवार सुबह रेलवे लाइन पर एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ। विस्फोट दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को निशाना बनाकर किया गया था। ब्लास्ट में किसी के घायस होने की खबर नहीं है। ब्लास्ट गुरुवार तड़के 1.10 बजे शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर उस समय हुआ, जब राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने से पहले सिक्यूरिटी एंजिन रेलवे ट्रैक की जांच करने के लिए वहां से गुजरा। पुलिस के अनुसार ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि उससे ट्रैक पर 2.5 फुट गहरा गड्ढा हो गया। ब्लास्ट की खबर मिलते ही जिले के पुलिस सुपरिटेंडंट के. के सरमा और राजपुताना राइफल्स के 5 वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर रवाना हो गए और उन्होंने रेलवे लाइन से विस्फोटक (आईईडी) बरामद की। विस्फोट को डिफ्यूज कर दिया गया और ट्रैक से हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेन को दीफू रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया है और पटरियों की मरम्मत की जा रही है। गौरतलब है कि एक जनवरी को एकपक्षीय संघर्षविराम समझौते से हटने वाला कार्बी लोंगरी नैशनल लिबरेशन फ्रंट (केएनएलएफ) इस क्षेत्र में 17 मार्च से हिंसक हमलों में सक्रिय है। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इस उग्रवादी संगठन ने राजनीतिक पार्टियों को एक पांच सूत्री घोषणापत्र सौंपकर संगठन की मांगों के मद्देनजर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।

Monday, March 16, 2009

रेलवे मजदूर को गोली मारी

रेलवे मजदूर को गोली मारी
सोमवार सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे जोगेश्वरी-गोरगांव रेलवे यार्ड के पास रेलवे के दिहाड़ी मजूदर रईस खान (33) की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। जोगेश्वरी पुलिस सूत्रों के अनुसार गोवंडी के गौतम नगर का रहने वाला रियाज पिछले 8 साल से पश्चिम रेलवे के लिए दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करता था। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शिवाजी देशमुख ने बताया कि शकील सुबह काम पर जा रहा था तभी अज्ञात आदमी ने नजदीक से उस पर 3 राउंड गोलियां चला दी। दो गोली उसके सिर पर लगी जबकि एक गर्दन की हड्डियों पर लगी। गोली लगने की आवाज जैसे ही साथी कर्मचारियों ने सुनी तुरंत वहां पहुंच गए लेकिन तब तक रईस की मौत हो चुकी थी। गोली देसी रिवाल्वर से चलाई गई थी। देशमुख ने बताया कि मौत की वजह आपसी विवाद से जुड़ी हो सकती है। इस वजह से हम रईस के संबंधियों से पूछताछ कर रहे हैं।

Friday, March 13, 2009

रेल विभाग भी अब दंगों से निपटने के उपाय करेगा, अब तक सोया रहा ।

बढ़ते अपराधों से निपटने के लिए रेलवे टेरिटोरियल आर्मी (आरटीए) के जवानों को अब सेना ट्रेनिंग देगी। अपनी तरह की इस नई पहल के तहत रक्षा मंत्रालय और रेल मंत्रालय मिलकर एक मॉडर्न इंस्टिट्यूट बनाएगा। रेल मंत्रालय के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, यह इंस्टिट्यूट 5 करोड़ रुपये की लागत से झांसी में तैयार किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है। इस इंस्टिट्यूट में आरटीए के 6,000 जवानों को सेना ट्रेनिंग देगी। उल्लेखनीय है कि रेल ट्रांसपोर्टेशन के रखरखाव और दंगों आदि स्थितियों में रेल संचार कायम रखने के लिए 1949 में सहायक बल के रूप में आरटीए का गठन किया गया था। अपराधों के बदलते स्वरूप और हाल के दिनों में देश के विभिन्न इलाकों में आतंकवादी हमलों के मद्देनजर आरटीए के जवानों को नई तकनीक से लैस किया जाएगा और उन्हें मॉडर्न ट्रेनिंग दी जाएगी। इस प्रस्तावित मॉडर्न ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में आधुनिक हथियार और गैजेट्स भी होंगे। जवानों को बेसिक ट्रेनिंग मुहैया कराने के अलावा नई किस्म के अपराधों से निपटने के लिए अडवांस्ड ट्रेनिंग दी जाएगी। इस इंस्टिट्यूट में आपदा प्रबंधन के लिए स्पेशल कोर्स भी होंगे। सूत्रों ने बताया कि सेना जब कभी जरूरत महसूस करेगी, वह आरटीए जवानों की सेवाएं ले सकेगी। फिलहाल कोटा, चंडीगढ़, हैदराबाद, जमालपुर (झारखंड), झांसी और आदरा (पश्चिम बंगाल) में आरटीए के 6,000 जवान हैं। उम्मीद है कि यह इंस्टिट्यूट अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगा। इन जवानों की ट्रेनिंग पर हर साल लगभग दो करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसे रेल मंत्रालय वहन करेगा

Tuesday, March 10, 2009

लालू होली खेलें या ना खेलें, ट्रेन हादसे तो होगें ही

बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली-पलवल रूट पर ट्रेन की चपेट में आकर 2 लोगों की मौत हो गई है। जीआरपी के अनुसार इनमें से एक हादसा बीती रात का और दूसरा मंगलवार सुबह का है। दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है। इनमें से एक हादसा बड़खल पुल के नजदीक हुआ। जांच अधिकारी सीताराम ने बताया कि ट्रेक पास करते हुए व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। दूसरे मामले के जांच अधिकारी महराम सिंह ने बताया कि जांच चल रही है।

रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव इस बार होली नहीं खेलेंगे।

रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव इस बार होली नहीं खेलेंगे। मंगलवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि इस साल वह होली नहीं खेलना चाहते। मुंबई हमले और बिहार बाढ़ के शोक में रेल मंत्री ने यह फैसला किया है। वैसे हर साल लालू की होली भी काफी मस्त रहती है। उनके खास चुटीले अंदाज को लोग काफी लुत्फ उठाते हैं, लेकिन इस बार यह अंदाज देखने को नहीं मिलेगा। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा पिछले साल बिहार में आई भयानक बाढ़ में सैकड़ों लोगों की जान गई थी और लाखों लोग बेघर हो गए थे।

Sunday, March 8, 2009

सोमवार से नई दिल्ली-लखनऊ के बीच एक फुली एसी ट्रेन

सोमवार से नई दिल्ली-लखनऊ के बीच एक फुली एसी ट्रेन दौड़ने लगेगी। सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलाई जाने वाली ट्राई वीकली सुपरफास्ट एसी ट्रेन में दो पैंट्रीकार भी रहेंगी। भविष्य में इस ट्रेन में 24 एसी डिब्बे होंगे। यह ट्रेन (2233) शुक्रवार की रात 11.30 बजे रवाना हुई थी और शनिवार सुबह 7.20 पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंची। लखनऊ से यह ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चला करेगी। इस समय इस ट्रेन में 5 थर्ड एसी, 2 सेकंड एसी और 1फर्स्ट एसी के डिब्बे हैं। यह गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली में ठहरेगी। लखनऊ से नई दिल्ली गई यह ट्रेन बिना किसी तामझाम के रवाना हुई और यह सब चुनाव आयोग की आचार संहिता के लागू होने के कारण हुआ। इसी तरह सोमवार को नई दिल्ली से भी इसे रेलवे के अधिकारी ही हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं, लखनऊ मेल डुप्लिकेट ट्रेन निजामुद्दीन से लखनऊ के बीच रोजाना चल रही है। जिसके समय में 15 मिनट का बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब रात 11.30 बजे की जगह 11.45 बजे चलेगी।

Friday, March 6, 2009

रेलगाडि़यों को उड़ाने की अज्ञात व्यक्ति की टेलिफोन पर मिली धमकी

रेलगाडि़यों को उड़ाने की अज्ञात व्यक्ति की टेलिफोन पर मिली धमकी के बाद सुरक्षा बलों ने पुणे
हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस और नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस की गुरुवार रात यहां गहन तलाशी ली। रेलवे पुलिस के उपाधीक्षक एम के महंत ने कहा, जीआरपी, आरपीएफ: और राज्य पुलिस ने सुपरफास्ट ट्रेनों की बम निरोधक दस्ते तथा खोजी कुत्तों की मदद से यहां एक घंटे तलाशी ली। अज्ञात व्यक्ति का फोन स्टेशन प्रबंधक को मिलने के बाद संयुक्त तलाशी के दौरान रेलगाडि़यों में कोई विस्फोटक उपकरण नहीं पाया गया। महंत ने कहा कि एक घंटे विलंब से चल रही आजाद हिन्द एक्सप्रेस यहां 22. 25 रात्रि पहुंची. उन्होंने कहा कि दोनों ही रेलगाडि़यां अतिरिक्त बल के साथ रात करीब 23. 55 बजे हावड़ा के लिए रवाना हुईं।

Monday, March 2, 2009

चुनवी बिगुल बजने से लालू का गणित बिगडने लगा है

लालू का गणित बिगडने लगा चुनवी बिगुल बजने से और इसलिए वह रामबिलास पासवान के नजदीक आ गए है । रेलमंत्री के रूप में लालू ने कई नई घोषणाएं केवल बिहारियों को रिझाने के लिए करने का मन बना लिया था और हाजीपुर तथा दानापुर में यह हवा भी बह रही थी कि रेलवे की नौकरियों में केवल बिहारियों को किस तरह से फायदा पहुंचाया जाए परन्तु आनन फानन में चुनाव घोषित होने से लालू का गणित बिगड गया है । लालू के कारकून अभी तक इसी अंधविश्वास में थे कि चुनाव की तिथियां बुधवार ४ मार्च को ही घोषित हो सकती है परन्तु ये तिथियां २ मार्च को ही घोषित कर दी गई । ऐसा पता चला है कि इसके पीछे श्रीमती सोनिया जी का हाथ है क्योंकि वह नहीं चाहती कि लालू जैसा बडबक आदमी प्रधानमंत्री का दावेदार हो जाए । देखते है आगे होता है क्या ?

Sunday, March 1, 2009

माननीय लालू जी अब तो शर्म करों ।


रेल मंत्री के प्रदेश में भी रेलवे सुरक्षित नहीं, तो काहे नितीश को गाहे बगाहे कोसते रहते हो, माननीय लालू जी अब तो शर्म करों ।

नक्सलियों ने बिहार के क्यूल रेलखंड में स्थित 2 स्टेशनों को निशाना बनाया। माओवादियों ने जमुई जिले के भलुई स्टेशन पर बम से हमले किए और रेल पटरियों को उड़ा दिया जबकि मुंगेर जिले के रतनपुर स्टेशन को आग लगाकर फूंक दिया। इस हमले की वजह से पटना- हावड़ा रेलमार्ग बंद हो गया है। पटना-जमालपुर रेल लाइन पर भी इस हमले का असर पड़ा है। इस लाइन पर भी ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इस हमले किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेल सूत्रों ने कहा कि जमुई जिले के जमालपुर और क्यूल स्टेशन के बीच भलुई के पास एक पुल के नजदीक हावड़ा-मोतिहारी मिथिला एक्सप्रेस के गुजरने के करीब 15 मिनट बाद रेल पटरियों पर माओवादियों ने विस्फोट किया। इस विस्फोट से रेल पटरियां उखड़ गईं और ऊपर से गुजर रहे तारों को नुकसान पहुंचा है। नक्सलियों ने दूसरा हमला भागलपुर-क्यूल रूट पर स्थित रतनपुर स्टेशन पर किया। यहां लगभग 100 नक्सलियों ने स्टेशन को घेर लिया और इसको आग लगाकर फूंक दिया। इसके चलते पटना जमालपुर रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। एडीजी (हेडक्वॉर्टर)नीलमणि ने इस बाबत कहा, 'हथियारों से लैस माओवादियों ने रविवार तड़के 2 बजे विस्फोट रेल पटरियों को उड़ा दिया। इससे पटना-हावड़ा रेल मार्ग पर यातायात ठप कर दिया।' उन्होंने बताया, 'रतनपुर स्टेशन पर लगी आग से स्टेशन मास्टर के केबिन में रखे ट्रैक बदलने के पैनल को नुकसान पहुंचा है और कुछ दस्तावेज बर्बाद हो गए हैं।' एडीजी ने इन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है कि नक्सलवादियों ने मुंगेर जिले में ही स्थित मधुसूदन रेलवे स्टेशन पर भी हमला किया और जीआरपी तथा आरपीएफ के कर्मियों को वहां से खदेड़ दिया। गौरतलब है कि शनिवार सुबह नक्सलियों ने उड़ीसा और झारखंड में भी काफी आतंक मचाया। उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले में भी नक्सलियों ने दो रेलवे स्टेशनों पर हमला किया। कई रेल कर्मचारियों को अगवा कर लिया। झारखंड के रांची जिले में भी नक्सलियों ने दो सरकारी इमारतों को विस्फोटकों से हमला कर उड़ाने की कोशिश की।