According to GRP official who was present on the spot, the snag snag occurred in the OHE near Rooma at 11 am and the trains stopped for more than two hours. Howrah-Jodhpur Express, Muri Express, Neelanchal Express and Kalka Express had to be stopped
Tuesday, March 31, 2009
आवरहैड की खराबी केकारण कई रेल खडी हुई
According to GRP official who was present on the spot, the snag snag occurred in the OHE near Rooma at 11 am and the trains stopped for more than two hours. Howrah-Jodhpur Express, Muri Express, Neelanchal Express and Kalka Express had to be stopped
गलत तरीके सेविज्ञापन लगाने पर रेलवे के कसी कमर
Wednesday, March 25, 2009
रेलों में यात्री असुरक्षित, रोजाना की मार-पीट और हाय तौबा से कब मिलेगी मुक्ति
Monday, March 23, 2009
लालू ने कांग्रेस से नाता तोडा, अगली बार रेल मंत्री नहीं रहेंगे
हावड़ा-दिल्ली लाइन पर ट्रेनें प्रभावित
Thursday, March 19, 2009
विस्फोट दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को निशाना बनाकर किया गया
Monday, March 16, 2009
रेलवे मजदूर को गोली मारी
Friday, March 13, 2009
रेल विभाग भी अब दंगों से निपटने के उपाय करेगा, अब तक सोया रहा ।
बढ़ते अपराधों से निपटने के लिए रेलवे टेरिटोरियल आर्मी (आरटीए) के जवानों को अब सेना ट्रेनिंग देगी। अपनी तरह की इस नई पहल के तहत रक्षा मंत्रालय और रेल मंत्रालय मिलकर एक मॉडर्न इंस्टिट्यूट बनाएगा। रेल मंत्रालय के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, यह इंस्टिट्यूट 5 करोड़ रुपये की लागत से झांसी में तैयार किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है। इस इंस्टिट्यूट में आरटीए के 6,000 जवानों को सेना ट्रेनिंग देगी। उल्लेखनीय है कि रेल ट्रांसपोर्टेशन के रखरखाव और दंगों आदि स्थितियों में रेल संचार कायम रखने के लिए 1949 में सहायक बल के रूप में आरटीए का गठन किया गया था। अपराधों के बदलते स्वरूप और हाल के दिनों में देश के विभिन्न इलाकों में आतंकवादी हमलों के मद्देनजर आरटीए के जवानों को नई तकनीक से लैस किया जाएगा और उन्हें मॉडर्न ट्रेनिंग दी जाएगी। इस प्रस्तावित मॉडर्न ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में आधुनिक हथियार और गैजेट्स भी होंगे। जवानों को बेसिक ट्रेनिंग मुहैया कराने के अलावा नई किस्म के अपराधों से निपटने के लिए अडवांस्ड ट्रेनिंग दी जाएगी। इस इंस्टिट्यूट में आपदा प्रबंधन के लिए स्पेशल कोर्स भी होंगे। सूत्रों ने बताया कि सेना जब कभी जरूरत महसूस करेगी, वह आरटीए जवानों की सेवाएं ले सकेगी। फिलहाल कोटा, चंडीगढ़, हैदराबाद, जमालपुर (झारखंड), झांसी और आदरा (पश्चिम बंगाल) में आरटीए के 6,000 जवान हैं। उम्मीद है कि यह इंस्टिट्यूट अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगा। इन जवानों की ट्रेनिंग पर हर साल लगभग दो करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसे रेल मंत्रालय वहन करेगा
Tuesday, March 10, 2009
लालू होली खेलें या ना खेलें, ट्रेन हादसे तो होगें ही
बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली-पलवल रूट पर ट्रेन की चपेट में आकर 2 लोगों की मौत हो गई है। जीआरपी के अनुसार इनमें से एक हादसा बीती रात का और दूसरा मंगलवार सुबह का है। दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है। इनमें से एक हादसा बड़खल पुल के नजदीक हुआ। जांच अधिकारी सीताराम ने बताया कि ट्रेक पास करते हुए व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। दूसरे मामले के जांच अधिकारी महराम सिंह ने बताया कि जांच चल रही है।
रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव इस बार होली नहीं खेलेंगे।
Sunday, March 8, 2009
सोमवार से नई दिल्ली-लखनऊ के बीच एक फुली एसी ट्रेन
Friday, March 6, 2009
रेलगाडि़यों को उड़ाने की अज्ञात व्यक्ति की टेलिफोन पर मिली धमकी
हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस और नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस की गुरुवार रात यहां गहन तलाशी ली। रेलवे पुलिस के उपाधीक्षक एम के महंत ने कहा, जीआरपी, आरपीएफ: और राज्य पुलिस ने सुपरफास्ट ट्रेनों की बम निरोधक दस्ते तथा खोजी कुत्तों की मदद से यहां एक घंटे तलाशी ली। अज्ञात व्यक्ति का फोन स्टेशन प्रबंधक को मिलने के बाद संयुक्त तलाशी के दौरान रेलगाडि़यों में कोई विस्फोटक उपकरण नहीं पाया गया। महंत ने कहा कि एक घंटे विलंब से चल रही आजाद हिन्द एक्सप्रेस यहां 22. 25 रात्रि पहुंची. उन्होंने कहा कि दोनों ही रेलगाडि़यां अतिरिक्त बल के साथ रात करीब 23. 55 बजे हावड़ा के लिए रवाना हुईं।
Monday, March 2, 2009
चुनवी बिगुल बजने से लालू का गणित बिगडने लगा है
Sunday, March 1, 2009
माननीय लालू जी अब तो शर्म करों ।
रेल मंत्री के प्रदेश में भी रेलवे सुरक्षित नहीं, तो काहे नितीश को गाहे बगाहे कोसते रहते हो, माननीय लालू जी अब तो शर्म करों ।
नक्सलियों ने बिहार के क्यूल रेलखंड में स्थित 2 स्टेशनों को निशाना बनाया। माओवादियों ने जमुई जिले के भलुई स्टेशन पर बम से हमले किए और रेल पटरियों को उड़ा दिया जबकि मुंगेर जिले के रतनपुर स्टेशन को आग लगाकर फूंक दिया। इस हमले की वजह से पटना- हावड़ा रेलमार्ग बंद हो गया है। पटना-जमालपुर रेल लाइन पर भी इस हमले का असर पड़ा है। इस लाइन पर भी ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इस हमले किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेल सूत्रों ने कहा कि जमुई जिले के जमालपुर और क्यूल स्टेशन के बीच भलुई के पास एक पुल के नजदीक हावड़ा-मोतिहारी मिथिला एक्सप्रेस के गुजरने के करीब 15 मिनट बाद रेल पटरियों पर माओवादियों ने विस्फोट किया। इस विस्फोट से रेल पटरियां उखड़ गईं और ऊपर से गुजर रहे तारों को नुकसान पहुंचा है। नक्सलियों ने दूसरा हमला भागलपुर-क्यूल रूट पर स्थित रतनपुर स्टेशन पर किया। यहां लगभग 100 नक्सलियों ने स्टेशन को घेर लिया और इसको आग लगाकर फूंक दिया। इसके चलते पटना जमालपुर रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। एडीजी (हेडक्वॉर्टर)नीलमणि ने इस बाबत कहा, 'हथियारों से लैस माओवादियों ने रविवार तड़के 2 बजे विस्फोट रेल पटरियों को उड़ा दिया। इससे पटना-हावड़ा रेल मार्ग पर यातायात ठप कर दिया।' उन्होंने बताया, 'रतनपुर स्टेशन पर लगी आग से स्टेशन मास्टर के केबिन में रखे ट्रैक बदलने के पैनल को नुकसान पहुंचा है और कुछ दस्तावेज बर्बाद हो गए हैं।' एडीजी ने इन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है कि नक्सलवादियों ने मुंगेर जिले में ही स्थित मधुसूदन रेलवे स्टेशन पर भी हमला किया और जीआरपी तथा आरपीएफ के कर्मियों को वहां से खदेड़ दिया। गौरतलब है कि शनिवार सुबह नक्सलियों ने उड़ीसा और झारखंड में भी काफी आतंक मचाया। उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले में भी नक्सलियों ने दो रेलवे स्टेशनों पर हमला किया। कई रेल कर्मचारियों को अगवा कर लिया। झारखंड के रांची जिले में भी नक्सलियों ने दो सरकारी इमारतों को विस्फोटकों से हमला कर उड़ाने की कोशिश की।