फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े
हो गए हैं। सोमवार को प्लैटफॉर्म नंबर-4 पर
एक युवक का शव बरामद किया गया। मामला मर्डर का लग रहा है। सूचना मिलने पर जीआरपी
के एसएचओ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा फरेंसिक साइंस लैब की टीम और डॉग स्क्वॉड भी
मौके पर पहुंची। जीआरपी इस मामले में कोई स्पष्ट जानकारी देने से मना कर रही है।
इतने गंभीर मामले को जीआरपी महज हादसा बता रही है।
मोना नामक शख्स संत नगर में अपनी
बहन अनीता के घर में रहता था। मोना डेंटिंग पैंटिंग का काम करता है। रविवार सुबह
करीब 11 बजे अपने घरवालों से यह कहकर गया
था कि वह ओवरटाइम करने जा रहा है, लेकिन
इसके बाद से वह घर नहीं लौटा। सोमवार सुबह करीब सवा 8 बजे जीआरपी फरीदाबाद को सूचना मिली
कि रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 4 पर
किसी व्यक्ति का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है। मृतक के चेहरे पर गहरी चोट के निशान
थे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों का कहना है कि मृतक मोना का पर्स और
मोबाइल गायब है। मृतक की बहन अनीता ने बताया कि रविवार को उसे तनख्वाह भी मिलनी थी, लेकिन अब उसके पास से पैसा बरामद
नहीं हुआ है। उन्होंने आशंका जताई है कि लूटपाट के इरादे से मोना की हत्या की गई
होगी। जिस स्थान से पुलिस ने मोना का शव बरामद किया, वहां खून की धार बह रही थी। जीआरपी एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
No comments:
Post a Comment