Friday, April 24, 2015

अनारक्षित टिकट भी मोबाइल फोन पर

रेल यात्री अब अनारक्षित कैटिगरी के लिए एक मोबाइल फोन ऐप से टिकट हासिल कर सकेंगे। भारतीय रेलवे ने पेपरलेस टिकटिंग की दिशा में नया कदम उठाते हुए एक ऐप लॉन्च किया है जिसके जरिये अनारक्षित टिकट भी मोबाइल फोन पर पाए जा सकेंगे।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम आज नया मोबाइल आधारित पेपरलेस अनारक्षित टिकटिंग ऐप्लिकेशन लॉन्च कर रहे हैं।'
इस ऐप पर टिकट बुक करने के बाद यात्रियों को उसका प्रिंट आउट नहीं लेना होगा और वे अपने सेलफोन पर ही उसकी सॉफ्ट कॉपी ट्रेन में मौजूद टिकट चेकर को दिखा सकेंगे। 
यह न सिर्फ पर्यावरण के लिए अच्छा होगा, बल्कि टिकट खिड़की पर लाइन लगाकर खड़े रहने की असुविधा से भी यात्री बच सकेंगे।
योजना के मुताबिक, इस ऐप को ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए गूगल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड किये जाने के बाद, यूजर को रेलवे ई-वॉलट क्रिएट करने के लिए एक रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर मिलेगा।
टिकट खरीदने के लिए पैसे ई-वॉलट मोबाइल पेमेंट सिस्टम के जरिये ऑनलाइन या किसी स्टेशन के टिकट काउंटर से लोड करने होंगे।
डेबिट या क्रेडिट कार्ड रखने वाले यात्रियों के पास आईआरसीटीसी वेबसाइट से ई-वॉलट टॉप अप करवाने का विकल्प भी रहेगा।
टिकट्स बुक करने के अलावा, इस ऐप के जरिये सीजन टिकट्स को भी रीन्यू करवाया जा सकेगा। अधिकारी का कहना है कि इससे अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले मुसाफिरो को काफी सुविधा होगी।
ऐप आधारित टिकटिंग सिस्टम को मुंबई और चेन्नै के उपनगरीय सेक्टर में पायलट बेसिस पर टेस्ट किया जा रहा है। यह ऐप ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए ही उपलब्ध होगी। ब्लैकबेरी के लिए ऐप को बाद में उतारा जाएगा।

No comments: