सेंट्रल रेलवे ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़
को देखते हुए सीएसटी मुंबई-पटना के बीच 16 सुपरफास्ट
प्रीमियम विशेष गाड़ियां चलाने का फैसला किया है।
गाड़ी संख्या 02053 प्रति मंगलवार दिनांक 5.5.2015 से 23.6.2015 तक सीएसटी से 00:55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:00 बजे पटना पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02054 प्रति बुधवार दिनांक 6.5.2015 से 24.6.2015 तक पटना से 12:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16:05 बजे सीएसटी पहुंचेगी।
ठहराव: कल्याण, इगतपुरी, भुसावल, जबलपुर, छिउकी और मुगलसराय। इस ट्रेन के
लिए 1 मई से इंटरनेट पर बुकिंग होगी। शेष
दिन प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02053 के
लिए आरक्षण 10
दिन अडवांस रिजर्वेशन
अवधि में (प्रस्थान करने वाले दिन को छोडकर) शुरू होगा।
गोरखपुर के लिए जनसाधारण ट्रेन
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
मुंबई-गोरखपुर के बीच 18 जनसाधारण
विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी। जनसाधारण गाड़ी में सभी डिब्बे सामान्य द्वितीय
श्रेणी के रहते हैं।
गाड़ी क्र.02598 दिनांक 3.5.2015 से 28.6.2015 तक प्रति रविवार छत्रपति शिवाजी
टर्मिनस मुंबई से 14:20 बजे
प्रस्थान कर अगले दिन 18:45 बजे
गोरखपुर पहुंचेगी।
गाड़ी क्र.02597 दिनांक 2.5.2015 से 27.6.2015 तक प्रति शनिवार गोरखपुर से 08:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12:15 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई
पहुंचेगी।
ठहराव : कल्याण, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद। इस ट्रेन में 17 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच लगे
होंगे।
No comments:
Post a Comment