वेस्ट यूपी में हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों ने सिटी
स्टेशन पहुंच कर रेल रोक दी। अपनी मांगों के सर्मथन में नारेबाजी करते हुए कुछ
वकील ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए, जबकि
उनके बाकी साथी पटरी पर खड़े हो गए। इस दौरान यात्रियों को भारी असुविधा का सामना
करना पड़ा।
हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर
लंबे समय से आंदोलन कर रहे वकीलों ने केंद्रीय संघर्ष समिति वेस्ट यूपी की बैठक कर
मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर व अलीगढ़ मंडल के सभी
जिलों में दोपहर 12 बजे
से 2 बजे तक रेल रोकने का ऐलान किया गया
था। बुधवार को मेरठ सिटी स्टेशन पंहुचे वकीलों ने करीब 12 बजकर 25 मिनट पर स्टेशन पहुंची
बलसाड़-हरिद्वार एक्सप्रेस सिटी का रास्ता रोक दिया। पुलिस ने वकीलों को पटरी से
हटने के लिए कहा,
तो उनके बीच नोकझोंक
हुई। इस दौरान करीब आधे घंटे तक रेल रुकी रही और यात्रियों को परेशानी का सामना
करना पड़ा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष डीडी शर्मा ने बताया कि मेरठ समेत हापुड़, गाजियाबाद, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर में भी
वकीलों ने ट्रेन रोक कर पूरे वेस्ट यूपी मे दो घंटे के लिए रेल सेवा ठप कर दी थी।
उन्होंने कहा कि अपनी मांग पूरी होने तक वकील अपना संर्घष जारी रखेंगे। डीडी शर्मा
ने बताया कि छह अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वकीलों को अशोक
रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर बुलाया है। इसकी सूचना उन्हें बीजेपी के प्रदेश
अध्यक्ष डॉ़ लक्ष्मीकांत बाजपेयी व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान से
मिली है। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का प्रतिनिधमंडल अमित शाह
से मिलने जाएगा।
No comments:
Post a Comment