दिल्ली से नमक की बोरियां ले जा रहा ट्रक अंबाला कैंट के पास रेलवे ओवरब्रिज पर गुरुवार को पलट गया। पहले तो यह ट्रक पुल के साथ रेलिंग से टकराया और आधा रेलिंग पर और आधा हवा में लटक गया, जिससे ट्रक में रखी नमक की कुछ बोरियां पुल के नीचे रेलवे की हाई वोल्टेज तारों पर गिरीं, जिससे रेल यातायात करीब सात घंटे तक बाधित रहा। इससे अंबाला से दिल्ली और सहारनपुर जाने वाली एक दर्जन रेलगाड़ियां कई घंटे लेट हो गईं। जानकारी के अनुसार दिल्ली से एक ट्रक नमक की बोरियां लेकर पंचकूला जिले में बरवाला जा रहा था। अंबाला कैंट बस स्टैंड के पास रेलवे ओवरब्रिज पर जब ट्रक ड्राइवर गुरदेव सिंह ने दूसरे ट्रक को ओवर टेक करने की कोशिश की तो उसका ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराया। रेलिंग से टकराने के बाद ट्रक आधा हवा में व आधा रेलिंग पर लटक गया। इससे कुछ नमक की बोरियां हाई वोल्टेज तारों पर गिरीं। घटना के बाद रेलवे ने सूचना मिलने पर अंबाला कैंट से दिल्ली और सहारनपुर जाने वाली सभी रेलगाड़ियों को स्टेशन पर ही रोक दिया।
No comments:
Post a Comment