Sunday, October 4, 2009

दिल्ली मेट्रो में होने वाले हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे।

दिल्ली मेट्रो में होने वाले हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। तमाम सावधानियों के बावजूद शनिवार को एक और हादसा हुआ। इस हादसे में 12 मजदूर घायल हो गए। निर्माणाधीन दिल्ली मेट्रो के सैदुल्ला जाब में दो क्रेनों के पलटने से 12 मजदूर घायल हो गए। इस हादसे में 2 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरी तरफ मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि यह एक मामूली दुर्घटना है। यह घटना निर्माणाधीन गुड़गांव-केंद्रीय सचिवालय रुट की है। हादसे के बाद मेट्रो के अधिकारी राहत और बचाव कार्य में लग गए हैं।

No comments: