पहली नवंबर से आगरा-लखनऊ के बीच रोजाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ने लगेगी। इस ट्रेन को सुपरफास्ट का दर्जा नहीं दिया गया है, मगर इसकी गति सुपरफास्ट जैसी ही होगी। महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ही इसका ठहराव रखा गया है। एनसीआर विशेषकर आगरा-मथुरा से लखनऊ जाने के लिए सुबह के वक्त चलने वाली इंटरसिटी से लोगों को काफी सुविधा होगी। इसमें प्रारंभिक तौर पर 18 कोच लगाए गए हैं। रेलवे विभाग के अधिकारी के अनुसार इनमें दो एसी कोच होंगे, जिससे आगरा-लखनऊ के बीच सफर करने वाले लोग अपनी बर्थ रिजर्व करा सकेंगे। इंटरसिटी आगरा कैंट, टूंडला, फिरोजाबाद, इटावा, कानपुर, उन्नाव रुकते हुए लखनऊ आएगी। लखनऊ से यह ट्रेन दोपहर 3.45 बजे चलेगी और रात 9.30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।
No comments:
Post a Comment