Wednesday, October 14, 2009

ममता की हत्या की साजिश किसने रची, इसका पता लगाया जाना चाहिये

रेल मंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी हत्या की साजिश रची गई थी। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह एक कार में सवार तीन लोगों ने उन्हें मारने की कोशिश की। ममता ने कहा कि कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में प्रेस का स्टिकर लगी कार में सवार तीनों लोग उनके काफिले में घुस गए और उनकी गाड़ी के पास पहुंचने का प्रयास किया। तीनों में से दो के पास कैमरा था। उन्होंने कहा, 'सड़क पर कोई लाइट नहीं थी। सफेद रंग की एक कार मेरी कार के पीछे आ गई। इस कार ने मेरी कार को धक्का मारने की कोशिश की। हमने इसे टालने का प्रयास किया और अपना रास्ता बदल लिया। इसके बाद यह कार फिर वापस आ गई।' तृणमूल प्रमुख ने कहा, 'ऐसा चार से पांच बार हुआ। हमारे काफिले के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने के लिए कहा लेकिन कार नहीं रुकी। मैंने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे फायरिंग न करें।' इस संबंध में पश्चिम बंगाल के आईजी (कानून-व्यवस्था) सुरजीत पुरकायस्थ ने बताया, 'हमें इस बारे में शिकायत मिली है। पहली नजर में ऐसा लगता है कि यह एक प्रेस से जुड़ी कार थी। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।'

No comments: