लोग अब दिल्ली मेट्रो को अपने घर भी ले जा सकेंगे। हालांकि, इस ट्रेन में वे सफर नहीं कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो ने अपनी मौजूदा ट्रेनों की हूबहू नकल के तौर पर टॉय ट्रेनें तैयार कराई हैं। बच्चों के लिए यह ट्रेन काफी मजेदार होगी। इन ट्रेनों को दिल्ली मेट्रो के पटेल चौक स्टेशन पर स्थित म्यूजियम से खरीद सकता है। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि मेट्रो की टॉय ट्रेन बिल्कुल वैसे ही है, जैसे असली ट्रेनें हैं। यह टॉय ट्रेन दो मॉडलों में उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें से एक मॉडल तो ऐसा है, जिसमें यह ट्रेन मूव करती है लेकिन दूसरी में यह सुविधा नहीं है। इन टॉय ट्रेनों की कीमत 105 और 95 रुपये रखी गई है। इस ट्रेन के कवर बॉक्स के ऊपर मेट्रो के बारे में कई रोचक जानकारियां दी गई हैं। पटेल चौक स्थित मेट्रो स्टेशन पर बने म्यूजियम की दुकान से ये ट्रेनें सोमवार को छोड़कर बाकी दिनों में सुबह 10 से 5 बजे के बीच खरीदी जा सकती हैं।
No comments:
Post a Comment