Saturday, October 17, 2009

मेट्रो लाइन के निर्माण के साथ ही साफ सफाई पर भी ध्यान

दिल्ली के वित्तमंत्री डॉ. अशोक कुमार वालिया ने दिल्ली मेट्रो को हिदायत दी है कि वह विकास मार्ग पर मेट्रो लाइन के निर्माण के साथ ही साफ सफाई पर भी ध्यान दे। उन्होंने मेट्रो के कामकाज पर निराशा जताते हुए कहा है कि इससे मेट्रो अपनी छवि भी बिगड़ रही है। डॉ. वालिया ने गुरुवार सुबह विकास मार्ग और उसके आसपास के इलाके के अपने दौरे पर यह हिदायत दी। उनके साथ दिल्ली मेट्रो के अलावा नगर निगम और पीडब्ल्यूडी समेत कई विभागों के अफसर भी थे। डॉ. वालिया ने विकास मार्ग पर मेट्रो रेल लाइन के ठीक नीचे सेंट्रल वर्ज पर फैली गंदगी और मलबे पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो के उच्च मानक रहे हैं लेकिन यहां जिस तरह से गंदगी फैली हुई है, उससे लोग महसूस करते हैं कि मेट्रो यहां अपने मानक बरकरार नहीं रख पाया। उन्होंने मेट्रो से कहा है कि वह सेंट्रल वर्ज पर सफाई करके, उसे हरा-भरा करे ताकि यह इलाका सुंदर नजर आए। उन्होंने नगर निगम से भी इस इलाके में सफाई पर ध्यान देने के लिए कहा। वित्तमंत्री का कहना है कि वे एक सप्ताह बाद फिर इस इलाके का दौरा करेंगे और देखेंगे कि यहां कितना सुधार हुआ है।

No comments: