बिहार के खगड़िया जिले में पसराहा स्टेशन के पास आम्रपालि (अमृतसर-कटिहार) एक्सप्रेस का इंजन और छह बोगी पटरी से उतर गए। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर है। मृतक के परिजन को 15,000 और गंभीर रूप से घायल एक महिला को 5,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी गई है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सूत्रों ने बताया कि पसराहा स्टेशन के पास एक जगह रेल पटरी के किनारे पानी जमा हो जाने के कारण गड्ढा बन गया था। इस वजह से ही यह दुर्घटना हुई। बुधवार रात लगभग पौने बारह बजे यह हादसा हुआ। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ दिलीप कुमार ने बताया कि इस हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान पूरन सिंह (22) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त इस घटना की जांच करेंगे।
No comments:
Post a Comment