Tuesday, September 8, 2009

मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे जीआरपी ने तीन ऐसे गिरोहों का भंडाफोड़ किया

मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे जीआरपी ने तीन ऐसे गिरोहों का भंडाफोड़ किया है जो गणेशोत्सव के दौरान लोकल ट्रेनों में चेन स्नैचिंग और महिला यात्रियों के पर्स लूटने की वारदात को अंजाम देते थे। इसमें तीन महिलाओं का भी गैंग शामिल है। इस पूरे मामले में जीआरपी को बड़ी सफलता तब मिली जब उमेश गायकवाड़ (22) नामक एक ऐसा आरोपी उनके हत्थे चढ़ा जो पार्किन्ग में खड़ी कारों से लैपटॉप चुराता था। मुलुंड के रहने वाले उमेश के पास से पुलिस ने नौ लैपटॉप बरामद किए हैं। जिसकी कीमत तकरीबन 3 लाख पैंतीस हजार आंकी जा रही हैं। उमेश की गिरफ्तारी कल्याण जीआरपी ने की। वहीं बांद्रा जीआरपी ने अब्बास शेख (25) और हैदर शेख (38) नामक दो ऐसे आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिन्होंने गणेश पूजा के दौरान अलग-अलग दर्ज हुए मामलों में 2 लाख 72 हजार रुपये की जूअलरी चुराई थी। इसके अलावा बांद्रा और परेल जीआरपी ने तीन महिलाओं के रैकिट का भंडाफोड़ किया है जो लोकल ट्रेनों के लेडीज डिब्बों में चढ़कर महिला यात्रियों के गहनों पर हाथ साफ करता था। गिरफ्तार की गई तीनों महिलाओं के नाम शीतल मोहन सकट (33), अनिता शिंदे (28) और उर्मिला प्रजापति (32) है। पुलिस को शीतल और अनीता के पास से 1 लाख 60 हजार के गहने जबकि उर्मिला के पास से अकेले 87 हजार 180 रुपये के गहने मिले हैं।

No comments: