पटरियों पर लगातार दो दिन बिजली के तार गिरने की वजह से मुबंई में लोकल ट्रेनें देर से चल रही हैं । इससे गुस्साए यात्रियों ने नालासोपारा स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलीबारी करनी पड़ी। यात्रियों पर लाठीचार्ज भी किया गया है। दूसरी तरफ लोगों ने भी ट्रेनों पर पत्थरबाजी की है। इससे पहले मंगलवार सुबह बिजली का तार टूटकर पटरी पर गिरने से बोरीवली-विरार लाइन पर लोकल ट्रेन सिर्विस पर काफी बुरा असर पड़ा। इस रूट पर जगह-जगह सैकड़ों मुसाफिर फंसे हुए हैं। हर किसी को दफ्तर जाने की जल्दी है लेकिन लोकल ट्रेन की आवाजाही बंद होने की वजह से सभी की परेशानी बढ़ गई है। सभी ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं। इससे पहले सोमवार को भी ओवरहेड वायर टूटने से विरार-भयंदर रूट पर लोकट ट्रेन सर्विस सुबह 8 से 9 बजे तक ठप हो गई थी।
Tuesday, September 1, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment