अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से आंदोलन कर रहे रेलवेकर्मियों ने सोमवार को स्टेशन पर धरना दिया। कर्मचारियों ने मंगलवार को भूख हड़ताल का ऐलान किया है। रेलवे कर्मियों की नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन कोऑर्डिनेशन कमिटी के बैनर तले आंदोलन 21 जुलाई से चल रहा है। इसके बावजूद अब तक रेलवे प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया है। कमिटी के प्रेजिडेंट रामवीर सिंह के मुताबिक कर्मचारी दिल्ली एरिया (एनसीआर) का ट्रांसपोर्ट अलाउंस देने, कर्मचारियों के एक बच्चे को उनके रिटायरमेंट से पहले नौकरी देने, अस्पताल की हालत सुधारने, एंबुलेंस उपलब्ध कराने और मकानों की स्थिति ठीक करने की मांग कर रहे हैं। सिंह ने बताया कि मंगलवार को कर्मचारी भूख हड़ताल पर रहेंगे, अगर तब भी मांगें नहीं मानी गईं तो आगे आंदोलन की नई रणनीति तय की जाएगी। धरना दे रहे कर्मचारियों में वीके मिश्रा, रनवीर सिंह, राज सिंह, उदल सिंह, ओपी चौहान और रविंद्र शर्मा शामिल रहे।
Tuesday, September 15, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment