Tuesday, September 15, 2009

कर्मचारियों ने मंगलवार को भूख हड़ताल का ऐलान किया

अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से आंदोलन कर रहे रेलवेकर्मियों ने सोमवार को स्टेशन पर धरना दिया। कर्मचारियों ने मंगलवार को भूख हड़ताल का ऐलान किया है। रेलवे कर्मियों की नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन कोऑर्डिनेशन कमिटी के बैनर तले आंदोलन 21 जुलाई से चल रहा है। इसके बावजूद अब तक रेलवे प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया है। कमिटी के प्रेजिडेंट रामवीर सिंह के मुताबिक कर्मचारी दिल्ली एरिया (एनसीआर) का ट्रांसपोर्ट अलाउंस देने, कर्मचारियों के एक बच्चे को उनके रिटायरमेंट से पहले नौकरी देने, अस्पताल की हालत सुधारने, एंबुलेंस उपलब्ध कराने और मकानों की स्थिति ठीक करने की मांग कर रहे हैं। सिंह ने बताया कि मंगलवार को कर्मचारी भूख हड़ताल पर रहेंगे, अगर तब भी मांगें नहीं मानी गईं तो आगे आंदोलन की नई रणनीति तय की जाएगी। धरना दे रहे कर्मचारियों में वीके मिश्रा, रनवीर सिंह, राज सिंह, उदल सिंह, ओपी चौहान और रविंद्र शर्मा शामिल रहे।

No comments: