Tuesday, September 8, 2009

मेट्रो ट्रेन के सिग्नल केबल चोरी

अज्ञात लोगों द्वारा पूर्वी दिल्ली की मेट्रो ट्रेन के सिग्नल केबल चोरी कर लिए जाने से द्वारका लाइन पर चलने वाली सभी गाड़ियां प्रभावित रहीं। यमुना बैंक से द्वारका और द्वारका से यमुना बैंक तक के लिए चलने वाली सभी गाड़ियों के आगमन-प्रस्थान के समय में दिल्ली मेट्रो रेल प्रशासन को परिवर्तन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। दिल्ली मेट्रो रेल के एक प्रवक्ता के मुताबिक चोरों ने इंदप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशन के बीच लगी सिग्नल केबल को सोमवार रात चुरा लिया। प्रवक्ता के अनुसार सिग्नल केबल के चोरी चले जाने से इन दोनों स्टेशन के बीच एक लाइन पर ही धीरे-धीरे गाड़ियों का परिचालन होता रहा। प्रवक्ता ने कहा, 'हम दोनों लाइन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इस कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं और यात्रियों को अपने मंजिल तक पहुंचने में थोड़ी बहुत देरी हुई।' इस लाइन पर यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए दस से 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा जबकि सामान्य स्थिति में तीन से चार मिनट के अंदर ट्रेन उपलब्ध हो जाया करती है।

No comments: