संसदीय समिति के दौरे से संबंधित ड्यूटी पर तैनात श्री राजीव सारस्वत शहीद
हिनदूस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. मुंबई मे प्रबंधक राजभाषा के पद पर कार्यरत श्री राजीव सारस्वत ताज हॉटेल में संसदीय समिति के दौरे से संबंधित ड्यूटी पर तैनात थे । सरकारी काम पर रहते हुए आतंकी हमले के दौरान शहीद हो गए ।
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी श्री राजीव सारस्वत विगत 20 से भी अधिक वर्षोसे मुंबई में पत्रकारिता लेखन एवं साहित्य से जुडे थे । हसमुख एवं मिलनसार व्यक्तितव मे मालिक श्री राजीव सारस्वत संबंदनशील कवि भी थे । महानगर मुंबई में वे राजभाषा हिन्दी प्रेमी के रूप में खासे लोकप्रिय थे । राजभाषा के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है । मुबई की कई साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं केवे पदाधिकारी रहे हैं । वे एक अच्छे मंच संचालक के रूप में भी जाने जाते रहे हैं । विशेषकर प्रश्नमंच एवं क्विज जैसे कार्यक्रमों के संचालन में उन्हे महारत हासिल थी । ऐसे कार्यक्रमों के संचालन केलिए व मुंबई से बाहर भी बुलाए जाते रहे हैं ।
उन्होने छोटे- बडे लगभग दो सौ कार्यक्रमों का सफल संचालन किया , उनके आक्समिक निधन से न केवल एक हिन्दी प्रेमी वरन् एक उभरता हुआ रचनाकार संवेदनशील साहित्यकार खोगया है जिसकी क्षति लंबे समय तक महसूस की जाती रहेगी ।
उनके आक्समिक निधन पर महानगर की अनेक संस्थाओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि प्रेषित की है जिनमें प्रमुख है - श्रुति संवाद साहितय कला अकादमी, नवी मुंबई, बतरत, वाग्धारा , हिन्दीप्रचार एवं शोध संस्थान, हिन्दी कंपयूटिंग फाउण्डेशन, आर्शीवाद, आदि ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Hi !.
might , perhaps curious to know how one can reach 2000 per day of income .
There is no initial capital needed You may start earning with as small sum of money as 20-100 dollars.
AimTrust is what you haven`t ever dreamt of such a chance to become rich
The company incorporates an offshore structure with advanced asset management technologies in production and delivery of pipes for oil and gas.
Its head office is in Panama with offices everywhere: In USA, Canada, Cyprus.
Do you want to become really rich in short time?
That`s your chance That`s what you really need!
I`m happy and lucky, I began to take up real money with the help of this company,
and I invite you to do the same. If it gets down to choose a correct partner who uses your funds in a right way - that`s the AimTrust!.
I earn US$2,000 per day, and my first investment was 500 dollars only!
It`s easy to get involved , just click this link http://udoveroc.lookseekpages.com/ofegogu.html
and lucky you`re! Let`s take our chance together to feel the smell of real money
Post a Comment