भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई पुलिस की गोली का शिकार हुए बिहार के युवक राहुल राज के मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
भाजपा का कहना है कि इस मामले में गड़बड़ी के संकेत मिले हैं। पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट और चिकित्सा विशेषज्ञों से स्पष्ट संकेत मिले हैं कि राहुल की मौत में कुछ गड़बड़ है। हमारी पार्टी समूचे मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने की मांग करती है।'
यह पूछने पर कि क्या भाजपा इस मामले में सहयोगी जनता दल यू का अनुसरण करेगी, रूड़ी ने कहा, 'इस्तीफा किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता।' उल्लेखनीय है कि जद यू ने इस मामले में अपने सांसदों से इस्तीफा देने को कहा है। रूड़ी ने कहा, 'समाज में शांति व महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों की सुरक्षा के लिए यह समय अपनी राजनीतिक प्राथमिकताओं को एक तरफ रख कर काम करने का है।'
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment