Tuesday, November 11, 2008

जे।डी (यू) के सभी सांसदो के इस्तीफे मंजूर

जे।डी (यू) के सभी सांसदो के इस्तीफे लोक सभा स्पीकर श्री सोमनाथ चटर्जी ने मंजूर करलिए है । यह जानकारी हमारे संवाददाता को इस पार्टी के संसद सदस्य श्री प्रभूनसिंह ने दी है, उन्होने श्री सोम दादा से मिलकर इस बात का खुलासा किया ।
ज्ञातव्य है कि बिहारियों पर मुंबई में हो रहे हमलों के विरोध में इस पार्टी के सभी लोकसभा सांसदों ने अपने इस्तीफे देने का एैलान किया था जिसे लालू ने अपनी भाषा में नोटंकी बताया था , परन्तु वास्तव में कुर्सी के भूखे लालू अब इस दौड में पिछड गए है और नितीख बिहारियों के सच्चे हितेशी के रूप में उभर रहे है ।
लालू की नोटंकी अब बिहारियों की समझ् में आने लगी है ।
आशा है यह परिणाम बिहार में अगले लोकसभा चुनावमें दिखाई देगा ।

No comments: