: साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की गिरफ्तारी को अब भारतीय जनता पार्टी का चुनावी मुद्दा बन गया है ।
पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को यहां अपनी पहली चुनावी रैली में कहा कि साध्वी ने अपने हलफनामे में जो सवाल उठाए हैं, मुझे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनका जवाब चाहिए। शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम. के. नारायणन ने आडवाणी से मुलाकात की थी और साध्वी के आरोपों की जांच का भरोसा दिलाया था। इसके बावजूद आडवाणी ने फिर यह मुद्दा उठाया। चुनावी सभा में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार आडवाणी ने महाराष्ट्र के एंटी टेरर स्क्वॉड (एटीएस) की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एटीएस गैरपेशेवर ढंग से काम कर रही है। प्रज्ञा को 16 दिनों तक गैरकानूनी ढंग से हिरासत में रखा गया। इस दौरान साध्वी के साथ किसी महिला पुलिसकर्मी को नहीं रखा गया। पूछताछ के नाम पर साध्वी को कठोर यातनाएं दी गईं। उनके शिष्य से कहा गया कि उसे पीटो। उसने मना किया तो एटीएस ने दोनों की जमकर पिटाई की। हजारों लोगों की मौजूदगी में आडवाणी ने कहा- ये सब बातें साध्वी ने नासिक की अदालत में दिए हलफनामे में कही हैं। मैंने यह हलफनामा पढ़ा है। मैंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा है कि वह खुद साध्वी का हलफनामा पढ़ें और उसका जवाब दें। आडवाणी ने 'हिंदू आतंक' शब्द पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि आतंकवादी आतंकवादी होता है, उसकी कोई जाति नहीं होती। बिना राहुल गांधी का नाम लिए उन्होंने उनके आरोपों का जवाब दिया और कहा कि बीजेपी ने कभी आतंकवादियों से समझौता नहीं किया। देश के हालात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- आज हमारी आंतरिक सुरक्षा जितनी संकटग्रस्त है, पहले कभी नहीं थी। बड़ी-बड़ी आतंकवादी घटनाओं के आरोपी पकड़े नहीं जाते। हां, एक महिला को पकड़ कर वाहवाही लूटी जा रही है। उन्होंने एटीएस द्वारा संघ के नेताओं की हत्या के कथित षडयंत्र की बात फैलाए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया। आडवाणी ने कहा कि कुछ समय पहले मेरी और नरेंद्र मोदी की हत्या के बारे में भी ऐसी ही बात की गई थी। तब कहा गया था कि सीमा पार से मानव बम आए हैं, हमारी हत्या के लिए। लेकिन यह बात मुझे और मोदी को बताने के बजाए पूरे देश को बताई गई। केंद्र सरकार की नीयत साफ नहीं लगती। वह हर चीज का फायदा लेना चाहती हैं। इसीलिए गंभीर मामलों को गैरपेशेवराना अंदाज में लिया जा रहा है। उन्होंने सिमी, बांग्लादेशी नागरिकों और कश्मीर व पूर्वोत्तर राज्यों की समस्याओं का भी उल्लेख किया। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार करने आए आडवाणी ने लोकसभा चुनाव का भी प्रचार शुरू कर दिया । उन्होंने नारा दिया -बीजेपी जीतेगी तो भारत जीतेगा। मध्य प्रदेश की आवाज, फिर बीजेपी फिर शिवराज।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment