Wednesday, December 9, 2015

रेल मंत्री सुरेभ प्रभु को एक ट्वीट- फूड पैकेट्स और पानी भिजवा दिए गए

रेलमंत्री सुरेश प्रभु और उनका रेल मंत्रालय एक बार फिर अच्छी वजह से सुर्खियों में हैं। सोमवार रात हरिद्वार से हावड़ा जा रही कुंभ एक्सप्रेस कोहरे के कारण्‍ा नौ घंटा लेट हो गई थी। ट्रेन में देहरादून एशियन स्कूल के कुछ बच्चे, बिहार और बंगाल में अपने घर जा रहे थे।
पैंट्री कार न होने की वजह से बच्चों को कुछ खाने को नहीं मिला था। इसके बाद, अमित नाम के एक युवक ने रेलवे मंत्रालय और रेल मंत्री सुरेभ प्रभु को एक ट्वीट किया।
अमित के ट्वीट के कुछ देर बाद रेलवे मंत्रालय ने उनसे मोबाइल नंबर और बच्चों के सीट नंबर मांगे। ट्रेन के अगले स्‍टेशन वाराणसी पहुंचते ही बच्चों की सीट पर फूड पैकेट्स और पानी भिजवा दिए गए।
अमित ने बताया कि वराणसी कैंट स्टेशन पर बच्चों के लिए पूड़ी, सब्जी, चावल, दाल और पानी का इंतजाम पहले ही किया जा चुका था। बच्चों को खाने से भी ज्यादा पसंद रेलवे मंत्रालय की तत्‍परता आई।

इससे पहले भी एक व्‍यक्‍ित ने ट्वीट कर अपने बीमार पिता को ट्रेन से उतारने के लिए ट्रेन को कुछ अतिरिक्‍त समय रोकने का आग्रह किया था। तब प्रभु ने ट्रेन को पांच मिनट तक स्‍टेशन पर अतिरिक्‍त समय के लिए रुकवा दिया था।

No comments: