उत्तरप्रदेश में चलती ट्रेन में नवजात को जन्म देने का मामला सामने आया है।
खास बात यह रही कि बच्ची चलती ट्रेन से ट्रैक पर गिर गई थी। इसके बावजूद वक्त पर
इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। स्थानीय सरकारी अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा
है।
रेलवे प्रवक्ता राजेंद्र सिंह ने बताया, यह मामला भोजीपुरा रेलवे
स्टेशन के पास का है। तत्काल कुछ यात्री बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां उसे बचा लिया गया।
नेपाल में कंचनपुर की रहने वाली पुष्पा तनकपुर-बरेली पैसेंजर से यात्रा कर
रही थी। सोमवार दोपहर को ट्रेन भोजीपुर की ओर बढ़ रही थी। तभी पुष्पा को प्रसव
पीड़ा हुई। वह बाथरूम गई, जहां प्रसव हो गया। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले नवजात
ट्रैक पर गिर गया। उसने मदद की गुहार लगाई। यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई
और ड्राइवर को सूचना दी।
ड्राइवर ने तुरंत स्टेशन मास्टर को खबर की और एंबुलेंस बुलवाई, जिसकी
मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। सरकारी अस्पताल के डॉक्ट
रों के मुताबिक, मां-बेटी दोनों अब ठीक हैं। बच्ची को मामूली चोट आई है,
लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ्य है। पुष्पा गरीब परिवार की एकल मां है।
No comments:
Post a Comment