सर्दियों के दौरान प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के परिजनों की भीड़ से निपटने के
लिए रेलवे प्रशासन प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत दोगुनी करने की तैयारी में है। यानी
इन सर्दियों में आप अपने प्रियजनों को ट्रेन में बैठाने के लिए प्लेटफॉर्म तक जाना
चाहते हैं तो इसके लिए 10 रुपये के बजाय 20 रुपये खर्च करने
पड़ेंगे।
दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक अरुण अरोड़ा ने बताया कि त्योहारों, गर्मियों
व सर्दियों के दौरान भीड़ बढ़ने पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी जाती है
ताकि यात्रियों के अलावा अन्य लोग स्टेशन परिसर में प्रवेश न कर सकें। इस बार
प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद न करके उसकी कीमत दोगुनी करने का फैसला लिया गया
है।
यह व्यवस्था राजधानी के चारों प्रमुख स्टेशनों नई दिल्ली, पुरानी
दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार स्टेशन पर लागू
होगी। गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड ने 16 मार्च, 2015 को सर्कुलर जारी कर डीआरएम को यह शक्ति प्रदान की है कि मेला, रैली या फिर किसी अन्य वजह से ज्यादा भीड़ होने की स्थिति में वह
प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment