Tuesday, December 8, 2015

घनी धुंध के कारण ट्रेनें कई-कई घंटे देरी से

दिखाई देने की कोई तकनीक उपलब्ध नहीं है। घनी धुंध के कारण ट्रेनें कई-कई घंटे देरी से चलने के कारण रेलवे ने फिरोजपुर मंडल की 19 (पैसैंजर, मेल व एक्सप्रेस) गाड़ियां रद करने के साथ ही 86 गाड़ियों के फेरों में कटौती के अलावा सात गाड़ियों को आंशिक रूप से रद कर दिया है।

फिरोजपुर मंडल के कुल 21 रेल खंडों में से 15 पर गाड़ियों की स्पीड घटाकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है। फिरोजपुर रेलवे मंडल के वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी एनके वर्मा ने बताया कि जिन 6 रेल खंडों पर फॉग सिग्नलमैन तैनात किए गए हैं वे पटाखों के सहारे गाड़ियों का निर्वाध परिचालन सुनिश्चित करेंगे और इन छह रेल खंडों में ट्रेन की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

No comments: