Wednesday, November 4, 2015

रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों से पैंट्री कार खत्म करने जा रही है

भारतीय रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों से पैंट्री कार खत्म करने जा रही है। इसका क्रियान्वयन भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा ई-कैटरिंग सर्विस की शुरुआत के साथ कर दिया गया है। हालांकि, रेलवे के इस कदम से फिलहाल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इनमें से कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं जो नाश्ता, लंच या डिनर के समय ऐसे स्टेशनों से होकर गुजरतीं हैं, जहां ई-कैटरिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस कारण अब मुसाफिरों को अपने साथ खाना लेकर चलने या बिना भरोसे वाले प्राइवेट कैटरर की सुविधाओं पर निर्भर रहना होगा। इसके अलावा उनके पास और कोई विकल्प नहीं बचेगा।
पूर्व रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस और हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस से पैंट्री कार सेवा खत्म कर ली जाएगी। दोनों ट्रेने हावड़ा से दोपहर 1 बजे चलती हैं, तो दोपहर के खाने की तो कोई समस्या नहीं होगी। हावड़ा स्टेशन पर ई-कैटरिंग सुविधा भी उपलब्ध है। शाम के स्नैक्स आसनसोल स्टेशन से लिए जा सकते हैं। पटना में रात का खाना आसानी से मिल जाएगा क्योंकि यहां भी दोनों स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सर्विस दी जा रही है। लेकिन, समस्या अगले दिन के लंच की है। लखनऊ से चारबाग और हरिद्वार से देहरादून तक किसी भी स्टेशन पर ई-कैटरिंग सुविधा नहीं मिलेगी।

इससे यह बात तो साफ है कि पैंट्री कार हटाने का रेलवे का फैसला यात्रियों की समस्या का कारण बनने वाला है।

No comments: