Friday, November 6, 2015

भोपाल में लगेंगे दो एस्केलेटर और लिफ्ट, दिसंबर तक तैयार होगा नया एफओबी

भोपाल स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर वॉयस रिकार्ड सिस्टम लगेगा। इस सिस्टम के लगने से रिजर्वेशन क्लर्क यदि आपको बेवजह खुल्ले के लिए परेशान करेगा या आपकी बारी में किसी और का आरक्षण करेगा तो ये सभी बातें रेलवे अधिकारियों तक पहुंच जाएगी और फिर उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 
दरअसल, वॉयस रिकार्डर में रिजर्वेशन कराने वाले यात्री और रिजर्वेशन क्लर्क के बीच बातचीत रिकार्ड हो जाएगी। इसे डीआरएम, सीनियर डीसीएम व अन्य अधिकारी कभी भी सुन सकते हैं। हबीबगंज आरक्षण केन्द्र के कुछ विंडों में इसका प्रयोग सफल रहा है। भोपाल के अलावा दूसरे आरक्षण केन्द्रों में भी ऐसे रिकार्डर लगाए जाएंगे। डीआरएम आलोक कुमार ने कहा कि हबीबगंज आरक्षण केन्द्र में वॉयस रिकार्डर लगने के बाद महीने भर में दुर्व्यवहार की एक भी शिकायत नहीं मिली है। इसके पहले दो-तीन शिकायतें हर माह आ जाती थीं। उन्होंने बताया कि किसी भी विंडों से रिकार्डिंग के कुछ अंश सुने जाते हैं। 
भोपाल में लगेंगे दो एस्केलेटर और लिफ्ट, दिसंबर तक तैयार होगा नया एफओबी 
डीआरएम आलोक कुमार ने बताया कि भोपाल स्टेशन में नया फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) इस साल दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। पहले 28 नवंबर तक इसे पूरा करने की तैयारी थी, पर काम में देरी के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि नया एफओबी तैयार होने के बाद इसमें छह नंबर प्लेटफार्म की ओर से चढ़ने और उतरने के लिए एक-एक एस्केलेटर लगाए जाएंगे। पुराने एफओबी पर भी दो लिफ्ट लगाए जाएंगे। मार्च के पहले यह काम पूरा हो जाएगा।
यह भी होगा 
-भोपाल-बीना के बीच तीसरी लाइन का काम पहले अगले साल जून तक पूरा करने लक्ष्य था, लेकिन यह काम अब 31 मार्च तक पूरा करना है। 144 किमी के सेक्शन में अभी 71 किमी चालू है।
- हबीबगंज के री-डेवलपमेंट के लिए नवंबर के अंत तक फाइनेंसियल बिड बुलाई जाएगी। 
-भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह की ओर स्टेशन बिल्डिंग के लिए 5 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। इससे टिकट विंडो और वेटिंग हॉल बनाया जाएगा। 
- हबीबगंज-इटारसी तीसरी लाइन में हबीबगंज-बरखेड़ा और बुदनी-इटारसी सेक्शन में काम शुरू हो गया है। बरखेड़ा-बुदनी घाट सेक्शन है। यहां वन विभाग से भी एनओसी लेना पड़ेगी, इसलिए यहां सबसे बाद में काम शुरू होगा। 
- आरपीएफ के 150 जवान मिल गए हैं, जिससे अब 90 मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में स्काटिंग की जा रही है। इसके अलावा 34 ट्रेनों में जीआरपी स्काटिंग कर रही है।
यह रहीं उपलब्धियां 
- इटारसी को क्लीन ट्रेन स्टेशन बनाया गया है। दूर से आने वाली ट्रेनों की यहां भी सफाई की जाएगी। 
-भोपाल मंडल सितंबर के बाद एक भी बिना चौकीदार वाला रेल फाटक नहीं है। 8 जगह सब वे व बाकी जगह चौकीदार लगाए गए हैं। 

-भोपाल, हबीबगंज समेत छह स्टेशनों पर मशीनों से सफाई की जा रही है। होशंगाबाद व हरदा में भी जल्द मैकेनाइज्ड क्लीनिंग शुरू होगी।

No comments: