ई-टिकट की तर्ज पर पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) यानी विंडो से रेल
टिकट बुक कराने पर भी एसएमएस मिलेगा। रिजर्वेशन फॉर्म में यात्री द्वारा दिए गए
मोबाइल नंबर पर रेलवे एसएमएस भेजेगी। टिकट के साथ ही यात्रियों के मोबाइल में भी
टिकट का ब्योरा रहेगा। इसका फायदा यह होगा की एसएमएस के जरिए ट्रेन के
आगमन-प्रस्थान आदि की जानकारी साथी यात्रियों को दी जा सकेगी।
साथ ही टिकट गुम होने पर पीएनआर व अन्य जानकारी मैसेज में होने पर यात्री
नया टिकट बनवा सकेंगे व टिकट कैंसल करा सकेंगे। विंडो टिकट में अभी टिकट कन्फर्म
होने या कैंसिल होने पर एसएमएस अपडेट दिया जाता है।
रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर ट्रैफिक एंड कामर्शियल संजय मनोचा ने सभी
महाप्रबंधकों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने सॉफ्टवेयर
में बदलाव के लिए सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉरमेशन सर्विसेस (क्रिस) को भी निर्देश जारी
किए हैं।
No comments:
Post a Comment