Thursday, October 15, 2015

धक्का देकर चलती ट्रेन से उतार दिया

राजधानी एक्सपे्रस में सफर कर रहे मामा से मिलने रेलवे स्टेशन पहुंचे युवक को कोच अटेंडर ने धक्का देकर चलती ट्रेन से उतार दिया। युवक ने इसकी लिखित शिकायत टिकट चैकिंग स्टॉफ व उच्चाधिकारियों को की है।
घटना मंगलवार रात 12.20 बजे तरुण पिता स्व. नरेंद्र शर्मा (24) निवासी चौधरी कॉलोनी मंदसौर के साथ हुई। तरुण ने बताया कि ट्रेन संख्या 12952 राजधानी एक्सपे्रस से उसके मामा प्रदीप उपाध्याय दिल्ली से मुंबई जा रहे थे। बी-2 कोच में उनसे मिलने वह रात में मंदसौर से रतलाम आकर अपने दोस्त हर्षद आचार्य के साथ प्लेटफॉर्म पर पहुंचा। रात करीब 12.15 बजे ट्रेन आई। कोच अटेंडर से गेट खुलवाने की बात कही तो उसने दूसरे गेट से आने के लिए कहा। दूसरे गेट से पहुंचने पर मामा से मिलने से रोक दिया। इस दौरान ट्रेन चलने पर धक्का देकर उतार दिया।
रेलमंत्री को की शिकायत
रात में युवक ने टिकट चेकिंग कर्मचारी को शिकायत करने के बाद बुधवार को शर्मा ने रेलमंत्री, रेलवे महाप्रबंधक व मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुंबई को रजिस्टर्ड पोस्ट से व ऑनलाइन शिकायत की।
शिकायत नहीं मिली

राजधानी एक्सपे्रस में युवक के साथ अटेंडर द्वारा धक्का देने की कोई शिकायत नहीं मिली है। -श्यामबाबू शर्मा, प्रभारी जीआरपी थाना रतलाम

No comments: