सात से 11 अक्टूबर तक दिल्ली रूट पर ट्रेन संचालन रेलवे के ब्लॉक
लेने के कारण ठप रहेगा। कोसी और पलवल के बीच असावटी रेलवे स्टेशन पर रेल लाइन पर
नॉन इंटरलॉकिग का काम किया जाना है। इसके लिए रेलवे ने सात से 11 अक्टूबर तक ब्लॉक की घोषणा कर दी है। इस दौरान अप और डाउन रूट की लगभग 95
ट्रेनें निरस्त की गई हैं। जबकि कई दर्जन ट्रेनों को परिवर्तित
मार्ग से गुजारा जाएगा।
इसमें कुछ ट्रेन आगरा से तो कुछ मथुरा से और कुछ ट्रेनें अन्य रेलवे
स्टेशनों से ही बदले हुए मार्ग से चलाई जाएंगी। रेलवे लाइन पर पांच दिन के ब्लॉक
से सर्वाधिक परेशान दैनिक यात्री होंगे। हजारों दैनिक यात्री दिल्ली की ओर नौकरी
के लिए जाते हैं। ट्रेन से ही इनका आना-जाना होता है। इससे पूर्व तीन से छह सितंबर
तक भी ब्लॉक के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी थी।
No comments:
Post a Comment