रविवार को पांचवें दिन भी फिरोजपुर रेल मंडल के दो रेल खंडों
(जालंधर-अमृतसर व फिरोजपुर-लुधियाना) में किसानों का संघर्ष लगातार जारी रहा। इससे
आंदोलनकारियों के आगे बेबस दिखाई दे रहे रेल प्रशासन ने 29 ट्रेनों
को रद करने सहित 18 ट्रेनों के रूट में बदलाव व 28 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद करने का फैसला किया। कुल मिलाकर रविवार को 75
ट्रेने प्रभावित हुई।
नरमे की बर्बाद हुई फसल के मुआवजे व बासमती का भाव बढ़ाने की मांग को लेकर
पांच दिनों से रेलवे ट्रैक पर जमे किसानों को देखते हुए अब तक 292 ट्रेनें
प्रभावित हुई है। इनमें से एहतियातन 157 ट्रेनों (एक्सप्रेस,
मेल व पैसेंजर) को रद किया जा चुका है, जबकि 76
ट्रेनों के रूट में बदलाव करने के साथ ही शेष ट्रेनों को आंशिक तौर
पर रद किया गया है। ट्रेनों के प्रभावित होने से लाखों यात्रियों को जहां परेशानी
का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर रेलवे को भी
प्रतिदिन करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है।
रविवार को रद होने वाली अप-डाउन 17 मेल व
एक्सप्रेस गाड़ियां
·
14506- नंगलडैम-अमृतसर एक्सप्रेस
·
12459- नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस
·
14681- नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस
·
14629- लुधियाना-फिरोजपुर एक्सप्रेस
·
12411- चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस
·
12241- चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस
·
12497- नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस
·
14505- अमृतसर-नंगलडैम एक्सप्रेस
·
12460- अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
·
14682- जालंधर सिटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस
·
12498- अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
·
14632- अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस
·
12412- अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
·
14626- फिरोजपुर-दिल्ली एक्सप्रेस
·
12242- अमृतसर-चंडीगढ़-दुरांतो एक्सप्रेस
·
14612- अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस
·
14611- गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस
No comments:
Post a Comment