दिल्ली-आगरा रूट पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने
वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन के संचालन को लेकर स्थानीय रेल प्रशासन ने आगरा कैंट
स्टेशन यार्ड में मंगलवार से नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) का काम शुरू कर दिया। एनआई का
काम करीब एक माह तक चलने की संभावना है। सेमी हाईस्पीड ट्रेन से आगरा पहुंचने में
अब और समय लग सकता है। सेमी हाईस्पीड ट्रेन के दो बार सफल ट्रायल के बाद रेलवे
अधिकारी नवंबर में इस ट्रेन के संचालन की बात कह रहे थे। 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से 90 मिनट में दिल्ली से आगरा का सफर
तय करने वाली इस ट्रेन के जल्द संचालन के लिए रेलवे ने सभी तैयारियां समय से पूरी
कर लेने का भरोसा दिलाया था, लेकिन लगता
है कि अभी इस ट्रेन से दिल्ली-आगरा का सफर तय करने में वक्त लगेगा। नॉन इंटरलॉकिंग
का काम करीब एक महीने तक चलेगा। रेलवे आगरा की जनसंपर्क अधिकारी भूपिंदर ढिल्लन ने
बताया अभी बाउंड्री वॉल और इंटर लॉकिंग का काम पूरा होने में एक महीने से ज्यादा
का समय लगेगा। ऐसे में इस महीने के अंत तक सेमी हाईस्पीड ट्रेन का संचालन संभव
नहीं है।
आगरा कैंट स्टेशन पर शुरू हुए नॉन इंटर लॉकिंग काम के चलते
नवंबर माह में सेमी हाईस्पीड ट्रेन का संचालन टलता नजर आ रहा है। आगरा कैंट स्टेशन
पर यह कार्य 11 दिसंबर तक
पूरा होने की संभावना है। इस काम के खत्म होने के बाद ही सेमी हाईस्पीड ट्रेन के
फाइनल ट्रायल की बात कही जा रही है। विभागीय सूत्रों का कहना है इंटर लॉकिंग का
काम होने पर सेमी हाईस्पीड ट्रेन का फाइनल ट्रायल रन हो पाएगा, हालांकि अभी इसके लिए कोई डेट तय
नहीं की गई है, लेकिन
बताया जा रहा है कि 20-25 दिसबंर के बीच ट्रायल रन हो सकता है।
No comments:
Post a Comment