एक नामी पब्लिक स्कूल की 10वीं की स्टूडेंट की
बॉडी शुक्रवार शाम को अंबाला-लुधियाना रेलवे ट्रैक पर मिली। उसकी पहचान स्नेहा के
रूप में हुई, उसके गले में आईकार्ड था और लड़की ने स्कूल यूनिफॉर्म पहनी हुई थी। हालांकि
देर रात तक पुलिस परिजनों तक नहीं पहुंच पाई थी, माना जा रहा है कि उसने खुदकुशी की। रेलवे
ट्रैक पर उसकी लाश देखकर ट्रैकमैन महेंद्र ने पुलिस को सूचित किया था लेकिन इसके
बाद भी लगभग 4 घंटे तक लाश वहीं पड़ी रही,
इस दौरान उसपर से 9 ट्रेनें गुजर गईं। अब हरियाणा रेलवे पुलिस के
एसपी अभिषेक जोरवाल का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment