Tuesday, November 11, 2014

बॉयोमीट्रिक मशीन से हुई जांच में दो नकलचियों को अधिकारियों ने पकड़ लिया

कुछ महीने पहले पूर्व आरपीएफ बोर्ड की ओर से कांस्टेबल के कई हजार पदों पर दौड़ और लिखित परीक्षा हुई थी। उस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का शुक्रवार को आलमबाग तालकटोरा रोड पर आरपीएफ बटालियन में इंटरव्यू चल रहा था।
इस इंटरव्यू में बॉयोमीट्रिक मशीन से हुई जांच में दो नकलचियों को अधिकारियों ने पकड़ लिया। उनके खिलाफ आलमबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दोनों युवकों ने दौड़ व लिखित परीक्षा में किसी सॉल्वर को भेज दिया था। इसलिए ही पूर्व के अंगुलियों के निशान इस बार इंटरव्यू में मेल नहीं खाए।
आरपीएफ की सीनियर कमाण्डेंट सारिका मोहन ने बताया कि इंटरव्यू में शामिल हुए मथुरा, एकता विहार के भूपेंद्र सिंह और आगरा, कामरौल के बबलू को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों ही इंटरव्यू देने आए थे।
इंस्पेक्टर आलमबाग ऋषिकेश यादव ने बताया कि आरपीएफ के निरीक्षक रंजन कुमार ने दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

No comments: