Monday, November 17, 2014

वर्ल्ड बैंक ने प्रस्तावित मेट्रो प्रॉजेक्ट के लिए धन उपलब्ध कराने की इच्छा जताई

मुंबई महानगर की कई प्रतिष्ठित ढांचागत परियोजनाओं के वित्त पोषण में जापानी सरकार के आगे आने के साथ वर्ल्ड बैंक ने प्रस्तावित चारकोप-दहिसर और वडाला-तीन हाथ नाका मेट्रो प्रॉजेक्ट को पैसा देने में रचि दिखाई है। जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जीका) ने मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के दो महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट के लिए धन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता पहले ही जता चुकी है। 
पहला प्रॉजेक्ट 23,136 करोड़ रुपए का कोलाबा-सीप्ज मेट्रो जबकि दूसरी 22 किलोमीटर की 9,630 करोड़ रुपए की मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक है जो अब भी कागज पर है। एमएमआरडीए के अतिरिक्त महानगरीय आयुक्त संजय सेठी ने बताया, वर्ल्ड बैंक ने भी दो अन्य प्रस्तावित मेट्रो प्रॉजेक्ट के लिए धन उपलब्ध कराने की इच्छा जताई है।

No comments: