उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर के सीतापुरा इलाके में आईओसी डिपो में लगी भीषण आग को देखते हुए जयपुर-सवाई माधोपुर मार्ग पर ट्रेनों का संचालन अगले आदेश तक रोक दिया है। जयपुर -सवाई माधोपुर रेल मार्ग आईओसी डिपो से कुछ फर्लान्ग की दूरी पर है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी यशवन्त कुमार शर्मा के अनुसार आईओसी डिपो में आग लगने के बाद इस मार्ग से गुजरने वाली तीन गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं और जयपुर-सवाई रूट की अन्य ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक जयपुर-सवाई माधोपुर रेल मार्ग पर यातायात बंद रहेगा। शर्मा के अनुसार जयपुर-एर्नाकुलम, जोधपुर-इन्दौर, भोपाल-जोधपुर, बांद्रा-जयपुर, मुम्बई सेंट्रल-जयपुर, मुम्बई-जयपुर, जबलपुर-जयपुर ट्रेनों को परिवर्रित मार्ग फुलेरा, चितौड़गढ़-अजमेर के रास्ते भेजा जा रहा है और इसी रास्ते से वे वापस भी आ रही हैं। जयपुर-राजेंद्र नगर ट्रेन बांदीकुई से जयपुर होते हुए अजमेर भेजी जा रही है जबकि पुरी से जयपुर की गाड़ी भरतपुर बांदीकुई के रास्ते चलाई जा रही है। शर्मा के अनुसार जयपुर श्यामगढ,जयपुर-बयाना समेत तीन गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कुछ घंटे बाद जयपुर आने वाली स्पेशल ट्रेन को वनस्थली रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। कुछ समय की प्रतीक्षा के बाद इस ट्रेन को वनस्थली पर ही समाप्त कर पुन बयाना के लिए रवाना किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment