Sunday, November 15, 2009

आपको ट्रेन में गलत रिकॉर्डिंग सुनने को मिले।

आप यदि नोएडा से दिल्ली मेट्रो में जा रहे हैं तो जरा मयूर विहार फेज वन एक्सटेंशन, मयूर विहार फेज वन और यमुना बैंक स्टेशन पर मेट्रो की तरफ से होने वाले अनाउंसमंट को ध्यान से सुनें। हो सकता है कि आपको ट्रेन में गलत रिकॉर्डिंग सुनने को मिले। शनिवार 3 बजे सिटी सेंटर स्टेशन से द्वारका के लिए चली मेट्रो में जो एनाउंसमेंट हो रहा था उससे कोई भी हादसा कभी भी संभव है। दरअसल मयूर विहार फेज वन एक्सटेंशन, मयूर विहार फेज वन और यमुना बैंक स्टेशन के प्लैटफॉर्म बीच में हैं। यहां जब भी ट्रेन नोएडा से पहुंचेगी तो दरवाजे हमेशा राइट साइड में ही खुलेंगे। 3 बजे नोएडा से चली इस ट्रेन के दरवाजे भी इन तीनों स्टेशनों पर दायीं तरफ ही खुले, मगर इन स्टेशनों के आने से पहले पैसेंजर्स को अलर्ट करते हुए अनाउंसमेंट हो रहा था कि स्टेशन आने वाला है, दरवाजे बायीं तरफ खुलेंगे, दरवाजों से हटकर खड़े हों। यहीं अनाउंसमंट अंग्रेजी में भी हुआ कि डोर्स विल ओपन ऑन द लेफ्ट साइड, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। स्टेशन आने पर राइट साइड वाले दरवाजे ही खुले क्योंकि प्लैटफॉर्म दायीं तरफ ही थे। इस रूट से अनजान दायीं तरफ के दरवाजे के पास खड़ा कोई भी पैसेंजर यदि मेट्रो के अनाउंसमेंट पर भरोसा कर ले तो अचानक दरवाजों के खुलने पर वह हादसे का शिकार हो सकता है।

No comments: